Advertisement
व्यापारी संजीव कपिला से 84.70 लाख की धोखाधड़ी
जमशेदपुर. बिष्टुपुर के रानीकूदर निवासी व्यापारी संजीव कपिला से जमीन बेचने के नाम पर 84.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी. संजीव कपिला के बयान पर बिष्टुपुर थाना में सरायकेला के राजमहल निवासी जयराज सिंहदेव, पदमाराज सिंह देव तथा विक्रम सिंहदेव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक संजीव कपिला मेसर्स […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर के रानीकूदर निवासी व्यापारी संजीव कपिला से जमीन बेचने के नाम पर 84.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी. संजीव कपिला के बयान पर बिष्टुपुर थाना में सरायकेला के राजमहल निवासी जयराज सिंहदेव, पदमाराज सिंह देव तथा विक्रम सिंहदेव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक संजीव कपिला मेसर्स संतोष इंटरप्राइजेज के साझेदार हैं. उनकी कंपनी में तार का निर्माण होता है. उक्त सभी उनकी कंपनी में आये और बोले कांड्रा में उनकी जमीन है, जिसे वह एक करोड़ में बेचना चाहते हैं. संजीव कपिला ने इच्छा जताते हुए एग्रीमेंट कर 84.70 लाख रुपये दे दिया.
शेष राशि रजिस्ट्री के बाद देना तय हुआ. रजिस्ट्री के दौरान उन्हें पता चला कि उक्त जमीन बेचने वालों के नाम से नहीं है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें उक्त आरोपियों ने 1.24 करोड़ (ब्याज सहित) का नुकसान पहुंचाया है.
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज: जमशेदपुर. बारीडीह निवासी रचना देवी ने गोलमुरी थाना में पति मनोज गुप्ता समेत कमला देवी, विनोद गुप्ता व अनिता देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. सभी आरोपी बंगाल के निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement