जमशेदपुर : पिछले 21 जनवरी को ग्रेजुएट कॉलेज में मारपीट व हंगामा के मामले में जांच कमेटी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट अब कोल्हान विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू के पास है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने रिपोर्ट देखने के बाद उसे डीएसडब्ल्यू को सौंप दिया है.
विश्वविद्यालय ने मामले को गंभीरता से लिया है. सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट को लेकर जल्द ही कोई निर्णय लिये जाने की संभावना है. मामले में विश्वविद्यालय कुछ ऐसे कदम उठाने पर विचार कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.