Advertisement
ऑपरेशन मुस्कान-2 के तहत चलाया गया अभियान, टाटानगर स्टेशन से मिले 10 लावारिस बच्चे
जमशेदपुर: अॉपरेशन मुस्कान-दो के तहत बुधवार को जिला प्रशासन, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति अौर टाटा रेल पुलिस को टाटानगर स्टेशन से 10 लावारिस बच्चे मिले. सभी बच्चे डेंडराइड व अन्य नशे के आदी हो चुके हैं. इनकी उम्र 5-12 वर्ष है. सभी 10 बच्चे प्लेटफॉर्म नंबर दो, पार्किंग एरिया, यार्ड से पाये गये. टाटा […]
जमशेदपुर: अॉपरेशन मुस्कान-दो के तहत बुधवार को जिला प्रशासन, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति अौर टाटा रेल पुलिस को टाटानगर स्टेशन से 10 लावारिस बच्चे मिले. सभी बच्चे डेंडराइड व अन्य नशे के आदी हो चुके हैं. इनकी उम्र 5-12 वर्ष है. सभी 10 बच्चे प्लेटफॉर्म नंबर दो, पार्किंग एरिया, यार्ड से पाये गये. टाटा रेल थाना में बच्चों को लाकर उनकी काउंसिलिंग की गयी. कागजी प्रक्रिया के उपरांत सभी को रिमांड होम भेजा गया.
अभियान में शामिल थे
श्रम पदाधिकारी जमशेदपुर मुन्ना राम, टाटा रेल थाना प्रभारी एसएन झा, जिला बाल संरक्षण संस्थान सुनील प्रसाद, विधि सह प्रविक्षा पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के कुमार महेश आदि.
”अॉपरेशन मुस्कान के तहत टाटा स्टेशन से 5-12 वर्ष के दस बच्चे मिले. उनका लालन-पालन व पढ़ाई का इंतजाम किया जायेगा. उनके परिजन को खोजा जायेगा. -एसएन झा, थाना प्रभारी, रेल थाना
पकड़े गये बच्चे
नाम उम्र पता
शिवा यादव 12 कीताडीह
राधे भुइयां 11 चंडीनगर, भुइयांडीह
शंकर गोप 12 बड़बिल
अर्जुन नेपाली 10 चक्रधरपुर
विकास पात्रो 10 हरहरगुट्टू
विशाल 07 चक्रधरपुर
अमन विरूवा 11 मतलाडीह
आकाश पटाल 10 बड़ौदा घाट, बागबेड़ा
खुशी 05 घोड़ाचौक
विकास 06 बागबेड़ा लाल बिल्डिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement