18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यावहारिक बजट बनाने की जरूरत:सरयू

जमशेदपुर : राज्य सरकार को बजट को ज्यादा व्यवहारिक बनाने की जरूरत है. इसके लिए अगर जरूरत पड़े तो सरकार को आर्थिक सलाहकार नियुक्त करना चाहिए. उक्त बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहीं. वे शुक्रवार को आम बजट को लेकर आयोजित परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स […]

जमशेदपुर : राज्य सरकार को बजट को ज्यादा व्यवहारिक बनाने की जरूरत है. इसके लिए अगर जरूरत पड़े तो सरकार को आर्थिक सलाहकार नियुक्त करना चाहिए. उक्त बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहीं. वे शुक्रवार को आम बजट को लेकर आयोजित परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से किया गया था.
जानकारी का लेवल बढ़ाना होगा : मंत्री सरयू राय ने कहा है कि बजट के प्रति जनता को भी व्यवहारिक बनना होगा. आज सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आर्थिक सलाहकार बहाल करना चाहिए ताकि हर तरह की जानकारी से सरकार भी अवगत हो. सरकार मद में आवंटित राशि का बेहतर उपयोग कैसे हो इस पर विचार करना चाहिए.
परिचर्चा में शामिल हुए : सांसद विद्युत वरण महतो, एक्सएलआरआइ के आर्थिक विशेषज्ञ और उद्यमिता विकास केंद्र के चेयरमैन प्रोफेसर प्रबल सेन और को-ऑपरेटिव कॉलेज के अर्थशास्त्र के एचओडी प्रोफेसर एस अख्तर. संचालन : करीम सिटी कॉलेज की मास कम्यूनिकेशन की नेहा तिवारी स्वागत संबोधन : सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, धन्यवाद ज्ञापन : महासचिव प्रभाकर सिंह ने दिया.
बजट में जनता की अपेक्षा पूरी होगी : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बजट जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने का राज्य सरकार प्रयास कर रही है. सांसद ने कहा कि जनता से संबंधित डिमांड को वे संसद में उठायेंगे और इसका मसौदा तैयार करेंगे.
सरकार को घाटा कम करने की जरूरत : प्रबल सेन
प्रबल सेन ने कहा कि 125 करोड़ की आबादी वाले देश में डिमांड ज्यादा है. लिहाजा, संसाधनों पर सबसे ज्यादा खर्च किया जाना चाहिए. सरकार को अपना घाटा कम करना चाहिए. इस बार सरकार 4.5 फीसदी घाटे का बजट दिखा सकती है, ऐसी संभावनाएं है. इस घाटे को हर हाल में कम करना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें