बैठक में यह बात सामने आयी कि 8 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार बहरागोड़ा प्रखंड में 193 एफटीअो का 27, 92, 556 रुपये तथा पटमदा में 180 एफटीअो पर 45, 66, 440 रुपये भुगतान लंबित था. इसकी सूची डीडीसी ने सहायक डाक अधीक्षक को दिया था अौर एसअो/ शाखा पोस्ट अॉफिस से संपर्क कर दो दिनों के अंदर मजदूर के खाते में राशि हस्तांतरित करने अौर मेल के माध्यम से बीडीअो को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया था.
गुरुवार को हुई बैठक में डीडीसी ने पोस्ट अॉफिस के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड में मनरेगा के अंतर्गत एफटीअो उत्पन्न होता है, तो उसका भुगतान पांच दिनों के अंदर सुनिश्चित करें. समीक्षा में 47 एफटीअो लंबित होना पाया गया.