23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

101 पकड़ाये, 11.64 लाख जुर्माना

101 पकड़ाये, 11.64 लाख जुर्मानाकोल्हान में बिजली चोरी के खिलाफ 256 जगहों पर छापेमारी (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली चोरी के खिलाफ जमशेदपुर (गैर कंपनी इलाके), आदित्यपुर, सरायकेला, चांडिल, खरसावां, घाटशिला, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, चाईबासा के रूरल इलाके में 256 जगहों पर छापेमारी की गयी. इसमें बिजली चोरी करते 101 लोगों को पकड़ा गया. उनके खिलाफ स्थानीय […]

101 पकड़ाये, 11.64 लाख जुर्मानाकोल्हान में बिजली चोरी के खिलाफ 256 जगहों पर छापेमारी (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली चोरी के खिलाफ जमशेदपुर (गैर कंपनी इलाके), आदित्यपुर, सरायकेला, चांडिल, खरसावां, घाटशिला, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, चाईबासा के रूरल इलाके में 256 जगहों पर छापेमारी की गयी. इसमें बिजली चोरी करते 101 लोगों को पकड़ा गया. उनके खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उनपर 11.64 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. कहां कितनी छापेमारी, पकड़ायेंडिवीजन छापेमारी प्राथमिकी जुर्मानामानगो सब डिवीजन 12 06 1.01 लाख रुपयेकरनडीह सब डिवीजन 22 22 1.91 लाख रुपयेछोटागोविंदपुर सब डिवीजन 13 11 2.02 लाख रुपयेजुगसलाई सब डिवीजन 12 07 0.97 लाख रुपयेआदित्यपुर व गम्हरिया 22 12 1.24 लाख रुपये चांडिल, सरायकेला खरसावां 60 35 2.74 लाख रुपयेघाटशिला अनुमंडल 66 18 3.00 लाख रुपयेकुल जमशेदपुर सर्किल में 139 64 8.32 लाख रुपयेकुल चाईबासा सर्किल में 117 37 3.32 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें