सिदगोड़ा : टाटा स्टील कर्मी के घर से लाखों के जेवर चोरी ( दुबे 25, 26)- टुसू मनाने मुसाबनी गांव गया था परिवार – मेन गेट का ताला तोड़ अलमारी के लॉकर से ले गये गहने – सिदगोड़ा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित 195, वर्क्स फ्लैट निवासी सह टाटा स्टील कर्मचारी सुखदेव कालिंदी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 1.20 लाख रुपये के गहने चोरी कर ली गयी. घटना 15 जनवरी से 17 जनवरी के बीच की है. इस संबंध में सुखदेव कालिंदी ने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सुखदेव कालिंदी ने बताया कि वह क्वार्टर में अपनी पत्नी और बहन के साथ रहते हैं. 14 जनवरी को अपने परिवार के साथ टुसू पर्व मनाने गांव (मुसाबनी) गये थे. क्वार्टर की देख-रेख के लिए चाबी अपने जीजा दिया था. सोमवार की दोपहर करीब 11 बजे सुखदेव के जीजा किसी काम से क्वार्टर पर आये, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. वहीं अंदर कमरे में रखी अलमारी से पूरा गहना गायब था. उसके बाद उन्होंने सुखदेव को चोरी की जानकारी दी. सुखदेव मुसाबनी से जमशेदपुर आये. उन्होंने घर के सामानों की जांच की. उन्होंने बताया कि अलमारी से सभी गहने चोरी कर ली गयी है. शादी में पत्नी को मिले थे गहने सुखदेव ने बताया कि घर में रखे गहने उनकी पत्नी के थे. 23 जून 2015 को उनकी शादी हुई थी. उसी में सभी लोगों ने गहने दिये थे. सभी गहने अलमारी के लॉकर में सुरक्षित रखे थे. सूचना के बाद भी नहीं आई पुलिस सुखदेव ने बताया कि सूचना देने के बाद भी सिदगोड़ा पुलिस जांच के लिए नहीं आयी. उन्हें आवेदन की रिसीविंग कॉपी नहीं दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिदगोड़ा : टाटा स्टील कर्मी के घर से लाखों के जेवर चोरी ( दुबे 25, 26)
सिदगोड़ा : टाटा स्टील कर्मी के घर से लाखों के जेवर चोरी ( दुबे 25, 26)- टुसू मनाने मुसाबनी गांव गया था परिवार – मेन गेट का ताला तोड़ अलमारी के लॉकर से ले गये गहने – सिदगोड़ा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित 195, वर्क्स फ्लैट निवासी सह टाटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement