कर्मचारी घटेंगे, खर्च में होगी कटौतीटाटा स्टील : प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त कमेटी जेसीसीएम की मीटिंग में हुई चर्चावरीय संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील में कर्मचारियों की संख्या कम होगी. इसके अलावा कंपनी के लागत खर्च में भी कटौती की जायेगी. सोमवार को टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त सर्वोच्च कमेटी जेसीसीएम की मीटिंग में इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के अलावा यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान संयुक्त रूप से कार्य करते रहने का संकल्प लिया गया. मीटिंग के दौरान ऑफिस बियररों के समक्ष अलग-अलग मसौदा रखा गया. टाटा स्टील में कर्मचारियों को किस तरह से बेहतर कार्य से जोड़ा जा सकता है और कंपनी के खर्च में कैसे कटौती की जा सकती है, इसके लिए हर विभाग में जेडीसी की तर्ज पर ही मॉनिटरिंग भी की जायेगी. इसके लिए प्रोडक्टविटी का अलग से सेल भी काम करेगा, जिसमें यूनियन और मैनेजमेंट के अधिकारी शामिल रहेंगे. टीबीइएम का रिजल्ट अच्छा, सेफ्टी और बेहतर करने की जरूरतइस दौरान मैनेजमेंट की ओर से पेश किये गये प्रेजेंटेशन में बताया गया कि टीबीइएम का रिजल्ट बेहतर है. कंपनी को 665 अंक हासिल हुआ है. सेफ्टी को और बेहतर करने की जरूरत पर काम चल रहा है.जुबिली पार्क में खाना बनाने पर रोक, पिकनिक पर नहींइस दौरान जुबिली पार्क में लगायी गयी पाबंदी पर चर्चा की गयी. बताया गया कि पार्क में सिर्फ खाना बनाने पर रोक है. पिकनिक मनाने पर रोक नहीं है. चिड़ियाघर को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. टीएमएच में स्थिति सुधार की जरूरतमीटिंग के दौरान टीएमएच में कैथलैब के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया गया लेकिन कई मोरचों पर सुधार की गुंजाइश बतायी गयी जिसमें मिल कर प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
कर्मचारी घटेंगे, खर्च में होगी कटौती
कर्मचारी घटेंगे, खर्च में होगी कटौतीटाटा स्टील : प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त कमेटी जेसीसीएम की मीटिंग में हुई चर्चावरीय संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील में कर्मचारियों की संख्या कम होगी. इसके अलावा कंपनी के लागत खर्च में भी कटौती की जायेगी. सोमवार को टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त सर्वोच्च कमेटी जेसीसीएम की मीटिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement