तबला वादन में नीलाभ चैंपियन (ऋषि)फ्लैग::: द मिलानी बिष्टुपुर में वार्षिक प्रतियोगिता का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर द मिलानी बिष्टुपुर में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता का समापन सोमवार को तबला प्रतियोगिता के साथ हुआ. चार ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए को पंचेश्वरी व झापताल, ग्रुप बी को रूपकताल अौर एक ताल, ग्रुप सी को तीन ताल अौर झापताल व ग्रुप डी को तीन ताल पर तबला वादन करने के लिए दिया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ में महासचिव राजू दत्ता ने कहा कि 20 वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में विजेताअों को पुरस्कार दिया जायेगा. जज की भूमिका केशव सरकार व जयंत सरकार ने निभायी. आयोजन में शर्मिला पाल, कृष्णनेंदु चटर्जी, भास्कर मित्र, राजू दत्ता, काजल घोष, विकास मित्र व बुलबुल बोस आदि का योगदान रहा. तबला प्रतियोगिता का रिजल्ट अोवर अॉल चैंपियन : नीलाभ सेनगुप्ताग्रुप ए : प्रथम-आकाश रंजन, ग्रुप बी : प्रथम-नीलाभ सेनगुप्ता, द्वितीय-अरिजीत साहू, तृतीय-एस नचिकेता, ग्रुप सी : प्रथम-अक्षत, द्वितीय-स्वर्णभ मुखर्जी व तृतीय-शुभ्रोद्वीप दत्ता, ग्रुप डी : प्रथम-समीक्ष कुमार घोष.
BREAKING NEWS
Advertisement
तबला वादन में नीलाभ चैंपियन (ऋषि)
तबला वादन में नीलाभ चैंपियन (ऋषि)फ्लैग::: द मिलानी बिष्टुपुर में वार्षिक प्रतियोगिता का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर द मिलानी बिष्टुपुर में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता का समापन सोमवार को तबला प्रतियोगिता के साथ हुआ. चार ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए को पंचेश्वरी व झापताल, ग्रुप बी को रूपकताल अौर एक ताल, ग्रुप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement