जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों का मानना है कि इस माह के अंत तक समारोह की तिथि तय होने की संभावना है. समारोह में दो सत्र के यानी वर्ष 2013 व 2014 में विश्वविद्यालय से पास आउट छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. इनमें एमबीबीएस के छात्र शामिल होंगे, जो विश्वविद्यालय में पहला बैच है. इस बार दोनों वर्ष के 65 विश्वविद्यलाय टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा.
इसकी भी तैयारी चल रही है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मेडल पर टॉपर छात्र अथवा छात्रा का नाम, परीक्षा का नाम, और द्वितीय दीक्षांत समारोह लिखा होगा. मेडल का व्यास 5.5 सेंटीमीटर होगा, जबकि त्रिज्या 2.75 सेंटीमीटर होगी. मेडल 50 ग्राम चांदी का बना होगा, जिस पर दो ग्राम सोने का प्लेट लगा होगा. मेडल पर संबंधित छात्र अथवा छात्रा का नाम, परीक्षा का नाम और द्वितीय दीक्षांत लिखा होगा. बताया जाता है कि प्रत्येक मेडल की कीमत करीब 8-10 हजार रुपये होगी.