भगवान विष्णु के सुदर्शन धारी रूप की करें पूजा(फोटो पुत्रदा एकादशी के नाम से सेव है)पुत्रदा एकादशी व्रत 20 जनवरी कोजमशेदपुर : पौष शुक्ल एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत के रूप में मनाया जाता है. नाम के अनुरूप ही यह व्रत संतान प्राप्ति, उनकी रक्षा एवं प्रगति के लिए प्रत्येक नर-नारी को करना चाहिए. इस व्रत में श्रीहरि के सुदर्शन चक्रधारी रूप की पूजा की जाती है. वैसे तो एकादशी तिथि की शुरुआत मंगलवार, 19 जनवरी को दिवा 12:38 बजे से हो रही है, जो अगले दिन, बुधवार, 20 जनवरी को पूर्वाह्न 10ः42 बजे तक रहेगी. चूंकि उदया तिथि हमें 20 जनवरी को ही प्राप्त हो रही है, इसलिए इसीदिन एकादशी व्रत होगा. कहा जाता है कि प्राचीन काल में चंद्रावती नगर के राजा वसुकेतु को कोई पुत्र नहीं था, जिससे दुखी होकर उन्होंने सपत्नीक राज्य छोड़ कर संन्यास ले लिया. वन में पहुंचने पर उन्होंने नदी तट पर कुछ साधु संतों को एकत्र होकर पूजा-अर्चना करते देखा. उन्होंने संतों से पूछा कि वे कौन सा व्रत कर रहे हैं और उसका क्या फल होता है, तो संतों ने बताया कि वे पुत्रदा एकादशी व्रत कर रहे हैं जिसके फल स्वरूप पुत्र सुख की प्राप्ति होती है. संतों के बताने पर राजा एवं रानी ने भी वह व्रत किया, जिसके फल स्वरूप उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. उसी समय से पौष कृष्ण एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस व्रत में भी अन्य एकादशियों की तरह ही श्रद्धालुओं को प्रातः स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए तथा भगवान विष्णु के सुदर्शन धारी रूप की सविधि पूजा करनी चाहिए. रात्रि वेला में भजन-कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण करना चाहिए. ऐसा करने से यह विशेष फलदायी हो जाता है.पूजन का समयप्रातः 6ः30 से 9ः13 बजे तकव्रत का पारण अगले दिन प्रातः 7ः51 बजे से पूर्व अवश्य कर लें.
Advertisement
भगवान वष्णिु के सुदर्शन धारी रूप की करें पूजा
भगवान विष्णु के सुदर्शन धारी रूप की करें पूजा(फोटो पुत्रदा एकादशी के नाम से सेव है)पुत्रदा एकादशी व्रत 20 जनवरी कोजमशेदपुर : पौष शुक्ल एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत के रूप में मनाया जाता है. नाम के अनुरूप ही यह व्रत संतान प्राप्ति, उनकी रक्षा एवं प्रगति के लिए प्रत्येक नर-नारी को करना चाहिए. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement