फिल्में नहीं, अब सिर्फ टीवी और लाइव शो फ्लैग/सब हेड : राजू श्रीवास्तव ने कहा- कॉमेडियन नहीं होता, तो सरकारी नौकरी करता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि वह जाति से कायस्थ हैं. शुरू से घर में नौकरी करने के लिए दवाब था. इस दिशा में प्रयास भी किया, लेकिन कॉमेडी करना अच्छा लगता था. उनके दिल ने जिसे पसंद किया, वही उन्होंने किया. आज लोग उन्हें पसंद करते हैं. अगर कॉमेडियन नहीं बनते, तो निश्चित रूप से सरकारी नौकरी कर रहे होते. रविवार को शहर पहुंचे श्री श्रीवास्तव एक्सएलआरआइ की अोर से आयोजित मैक्सी फेयर में प्रस्तुति देने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. 50 रुपये में किया था पहला शो राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने 1982 में अपना पहला शो कानपुर में किया था. उस वक्त उन्हें शो के लिए 50 रुपये मिले थे. इसके बाद उन्होंने मुंबई जाकर जौहर दिखाना शुरू किया. दूसरे शो में उन्हें 100 रुपये मिले थे. अब तक करीब 3500 लाइव शो कर चुका हूं. पैसे के साथ-साथ काफी सम्मान भी मिलता है. ——मोदीजी के काम की ब्रांडिंग करूंगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 रत्नों में मुझे स्थान दिया है. बाकी 8 रत्न काफी बड़े स्टार हैं, अंतिम पायदान पर राजू खड़ा है. उन्होंने कहा कि मोदीजी द्वारा शुरू किये जाने वाले हर कार्यों की वे अपने तरीके से ब्रांडिंग करेंगे. कभी नहीं लड़ूंगा चुनाव राजू श्रीवास्तव ने कहा कि वे बीजेपी के साथ जुड़े हैं. यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि चुनाव कभी नहीं लड़ूंगा. भले चुनाव कार्य के दौरान पार्टीहित में काम करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक फिल्म में काम किया था, लेकिन अब वे फिल्मों में काम करने के इच्छुक नहीं है. सिर्फ टीवी शो अौर लाइव शो ही करेंगे. कपिल ने मेरे शो की कॉपी की एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कपिल का शो आने से पहले मेरा एक शो आता था. नाम था- राजू श्रीवास्तव हाजिर हों. यह शो भी कमोबेश इसी तरह से डिजाइन किया गया था, लेकिन वह ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ, क्योंकि उसमें हम फिल्मों का प्रोमोशन नहीं करते थे. अब लोग अपनी फिल्मों का प्रोमोशन कराने के लिए कपिल के शो में आते हैं. ——अब मुंबई का दायरा बढ़ा है राजू श्रीवास्तव ने कहा कि पहले छोटे शहरों के कोई भी कलाकार अगर मुंबई जाते थे तो वे फिल्मों में काम करने के इरादे से जाते थे. लेकिन, अब जमाना बदल गया है. अब इतने सारे टीवी शो हैं, रियलिटी शो हैं, अगर आपमें टैलेंट है तो कहीं न कहीं आप सेट हो ही जाते हैं. लेकिन, इसके लिए किसी गॉड फादर होने की बजाये आपमें काम करने की क्षमता हो. ——-नये हीरो की मिमिकरी कभी नहीं करूंगा राजू श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे कॉमेडियन अौर उनमें बेसिक अंतर यह है कि वे अपने ऊपर समय नहीं देते हैं. वे घर में टीवी पर फिल्में देखते हैं अौर ज्यादा से ज्यादा हीरो की मिमिकरी करते हैं. लेकिन, मैं आज के दौर के हीरो की मिमिकरी नहीं करता, क्योंकि मुझे यह अच्छा नहीं लगता. नये कॉमेडियन यह सब करें तो उनके लिए ठीक है. ——
Advertisement
फल्मिें नहीं, अब सर्फि टीवी और लाइव शो
फिल्में नहीं, अब सिर्फ टीवी और लाइव शो फ्लैग/सब हेड : राजू श्रीवास्तव ने कहा- कॉमेडियन नहीं होता, तो सरकारी नौकरी करता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि वह जाति से कायस्थ हैं. शुरू से घर में नौकरी करने के लिए दवाब था. इस दिशा में प्रयास भी किया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement