आरआइटी भाजपा : दोबारा हो सकता है चुनाव – प्रदेश प्रभारी ने अनुशासनहीनता पर कार्रवाई के संकेत दिये- अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो गुटों में टकराव की स्थिति आदित्यपुर. भाजपा का आरआइटी मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर कार्यकर्ता दो गुट में बंट गये हैं. इसे लेकर रविवार को निकला विजय जुलूस में टकराव की स्थिति रही. रविवार की शाम 4.30 बजे पथ संख्या 4 व 7 से ललन शुक्ला ने महिला-पुरुष समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकला. रास्ते में पथ संख्या 7 में भाजपा के जिला मंत्री सतीश शर्मा के कार्यालय के पास साउंड बॉक्स में भोजपुरी गाना बजाते हुए अनुराग श्रीवास्तव समर्थक पटाखे फोड़ रहे थे. वे श्री शुक्ला के जुलूस में शामिल हो गये और नारेबाजी की. श्री शुक्ला का जुलूस जब पथ संख्या दस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा कर वापस आ रहा था, तब अनुराग श्रीवास्तव समर्थकों ने बीच सड़क पर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिये. लेकिन श्री शुक्ला व उनके समर्थक शांति से वहां से निकल गये. श्री शुक्ला ने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार बूथ अध्यक्षों का समर्थन उनके साथ है. बैठक से बाहर जाकर किसी अन्य को मंडल अध्यक्ष घोषित करने वाले मंडल प्रभारी के कारनामे की शिकायत जिला व प्रदेश चुनाव प्रभारी से कर दी गयी है.बलदेव मंडल के खिलाफ लगे नारे मंडल चुनाव प्रभारी बलदेव मंडल के खिलाफ शुक्ला समर्थकों ने नारे लगाये. प्रभारी के कारण पहले निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विष्णुनारायण सिंह की ओर से भेजी गयी बूथ अध्यक्षों की सूची में फेरबदल को लेकर हंगामा हुआ. इसके बाद प्रभारी की ओर से बूथ अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी की गयी. अब मंडल अध्यक्ष के पद को लेकर कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गये हैं. शनिवार को अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक में हंगामा हुआ. ललन शुक्ला व अनुराग श्रीवास्तव के समर्थकों ने उन्हें अपना-अपना मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिया. बवाल होता देख मंडल चुनाव प्रभारी वहां से जाने के बाद अनुराग श्रीवास्तव को मंडल अध्यक्ष घोषित किया.आरआइटी मंडल चुनाव विवादित : जिला प्रभारीभाजपा के सरायकेला-खरसावां जिला संगठन चुनाव प्रभारी समीर उरांव ने दूरभाष पर बताया कि आरआइटी मंडल चुनाव विवादित घोषित कर दिया गया है. इसपर बैठक कर फैसला लिया जायेगा. इसकी जानकारी प्रदेश प्रभारी जयंत सिन्हा को भी मिल चुकी है. उधर श्री सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिली है, यहां फिर से चुनाव करवाया जा सकता है. अनुशासनहीनता पर कार्रवाई भी हो सकती है.
Advertisement
आरआइटी भाजपा : दोबारा हो सकता है चुनाव
आरआइटी भाजपा : दोबारा हो सकता है चुनाव – प्रदेश प्रभारी ने अनुशासनहीनता पर कार्रवाई के संकेत दिये- अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो गुटों में टकराव की स्थिति आदित्यपुर. भाजपा का आरआइटी मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर कार्यकर्ता दो गुट में बंट गये हैं. इसे लेकर रविवार को निकला विजय जुलूस में टकराव की स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement