जुगसलाई : मुश्ताक हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुलेमान गिरफ्तार (मनमोहन 27)- मृतक के पॉकेट से निकाला गया एटीएम कार्ड बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई फाटक के पास टायर गोदाम में मो मुश्ताक अहमद की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुलेमान उर्फ हुंडी को गिरफ्तार किया है. सुलेमान रेलवे फाटक जुगसलाई के पास रहता है. हत्या के बाद मृतक की जेब से निकाले गये एटीएम कार्ड पुलिस ने सुलेमान के पास से बरामद किया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त लोहे का रड भी जब्त किया है. इसके पूर्व पुलिस ने अमीर खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसकी जानकारी रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने दी. मौके पर सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी बीएन सिंह व जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि मौजूद थे. मालूम हो कि 5 दिसंबर को मुश्ताक की हत्या कर दी गयी थी. मुआवजा की मांग पर जुगसलाई फाटक जाम किया गया था. चोरी करते समय मुश्ताक जगा, इसलिये की हत्याएसएसपी ने बताया कि सुलेमान उर्फ हुंडी और आमिर खान टायर गोदाम में चोरी के लिए दीवार फांदकर अंदर घुसा था. इस बीच गोदाम में रहने वाले मो मुश्ताक अहमद की नींद खुल गयी. मुस्ताक ने चोर-चोर शोर मचाने का प्रयास किया. इस पर दोनों ने उसकी हत्या कर दी. सुलेमान ने ब्लेड से गले पर वार किया. मरने के बाद उसकी पॉकिट से एटीएम व 1.50 रुपये लेकर चला गया. पुलिस ने घटना के तीन दिनों के बाद आमिर खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आमिर खान के स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस ने टीम ने सुलेमान को गिरफ्तार किया. अनुसंधानकर्ता को जांच प्रभावित करने लिए मिला प्रलोभनइधर, मामले के अनुसंधानकर्ता अवधेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जांच सही दिशा में करते हुए मामले का खुलासा किया है. उन्हें कई तरह से लोभ दिया गया, लेकिन वह अडिग रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जुगसलाई : मुश्ताक हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुलेमान गिरफ्तार (मनमोहन 27)
जुगसलाई : मुश्ताक हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुलेमान गिरफ्तार (मनमोहन 27)- मृतक के पॉकेट से निकाला गया एटीएम कार्ड बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई फाटक के पास टायर गोदाम में मो मुश्ताक अहमद की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुलेमान उर्फ हुंडी को गिरफ्तार किया है. सुलेमान रेलवे फाटक जुगसलाई के पास रहता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement