राज्य में मार्च तक बन जायेंगे चार खादी पार्क : जयनंदू (ऋषि 19)- पार्क में दी जायेगी खादी से संबंधित सभी जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू ने बताया कि मार्च तक राज्य में चार जगहों पर खादी पार्क बन जायेगा. इसे तैयार किया जा रहा है. खादी पार्क में लोगों को खादी बनाने से लेकर हर चीज की जानकारी दी जायेगी. राजनगर में इसका निर्माण हो चुका है, जबकि देवघर, दुमका में प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वे शनिवार को बिष्टुपुर स्थित खादी भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. फरवरी में राष्ट्रीय खादी महोत्सवआगामी 5 से 17 फरवरी तक रांची के मोहराबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें लगभग 500 स्टॉल लगेंगे. इसमें आधार, वोटर आइडी कार्ड, हेल्थ शिविर, एटीएम व्यवस्था, एलआइसी, नाबार्ड सहित कई सरकारी विभागों की भागीदारी होगी. उन्होंने कहा कि उक्त महोत्सव में झारखंड की छऊ सहित बिहु, मार्शल आर्ट व कई राज्यों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी. रांची में करोड़ों की लागत से बनेगा अपना भवनउन्होंने बताया कि रांची में अब तक खादी बोर्ड का कार्यालय किराये के मकान में चलता था, लेकिन मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रांची रातू रोड (आकाशवाणी के समीप) भव्य कार्यालय के लिये भवन आवंटित की है़ यहां अब 6500 वर्गफीट का कार्यालय होगा़ चारमंजिला उक्त कार्यालय में गोदाम व लगभग 4 हजार वर्गफीट का एम्पोरियम बनाया जाएगा, जिसकी लागत 5 करोड़ आएगी़ उक्त एम्पोरियम राज्य का सबसे बड़ा होगा़ संवाददाता सम्मेलन में जमशेदपुर सेंटर के प्रबंधक विभूति कुमार राय मौजूद थे. बिष्टुपुर भवन होगा कंप्यूटराइजजयनंदू ने बताया कि बिष्टुपुर (लाइट सिग्नल के समीप) भवन का कार्यालय और चकाचक व व्यवस्थित होगा. इसे पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा. यह उनकी प्राथमिकता की सूची में है. 30 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगाउन्होंने बताया कि बोर्ड ने कौशल विकास के तहत हजारों लोगों को इससे जोड़ने का लक्ष्य तय किया है़ इस कार्यों की समीक्षा आज से शुरू कर दी है़ जमशेदपुर सहित राजनगर, आमदा, चाइबासा आदि की समीक्षा की जाएगी. 31 मार्च तक 10 हजार व आगामी वित्तीय वर्ष में 30 हजार लोगों को इस सुविधा के साथ जोड़ा जायेगा़ बदलेगा खादी वस्त्रों का स्वरूप चेयरमैन ने बताया कि खादी वस्त्र और अधिक आकर्षक बनाने की तैयारी हो रही है. इसके लिये बोर्ड राज्य व देश के कई नामी-गिरामी डिजाइनरों के साथ करार का प्रयास कर रहा है, ताकि युवा को इस ओर आकर्षित किया जा सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य में मार्च तक बन जायेंगे चार खादी पार्क : जयनंदू (ऋषि 19)
राज्य में मार्च तक बन जायेंगे चार खादी पार्क : जयनंदू (ऋषि 19)- पार्क में दी जायेगी खादी से संबंधित सभी जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू ने बताया कि मार्च तक राज्य में चार जगहों पर खादी पार्क बन जायेगा. इसे तैयार किया जा रहा है. खादी पार्क में लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement