15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा का न हो व्यवसायीकरण : तोमर

शिक्षा का न हो व्यवसायीकरण : तोमर-शेन इंटरनेशनल का वार्षिक समारोह एनुवल कॉन्क्लेव क्वांटम-2016 आयोजित-केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की शिरकतफोटो 16 जीएमएच 1 : दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि. 2 : कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर.लाइफ रिपोर्टर @ गम्हरियामानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है. शिक्षा […]

शिक्षा का न हो व्यवसायीकरण : तोमर-शेन इंटरनेशनल का वार्षिक समारोह एनुवल कॉन्क्लेव क्वांटम-2016 आयोजित-केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की शिरकतफोटो 16 जीएमएच 1 : दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि. 2 : कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर.लाइफ रिपोर्टर @ गम्हरियामानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है. शिक्षा रोजगारोन्मुखी होनी चाहिए. इसका व्यवसायीकरण न हो. यह बातें केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहीं. वे शनिवार को कांड्रा स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल जमशेदपुर के वार्षिक समारोह एनुवल कॉन्क्लेव क्वांटम-2016 में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. श्री तोमर ने कहा कि शिक्षा जीविका के साधन के साथ-साथ सामाजिक व संस्कारोन्मुखी भी होनी चाहिए. निजी स्कूलों के आने से शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है, लेकिन निजी स्कूल वैसा होना चाहिए कि उसमें हर तबके का बच्चा शिक्षा ग्रहण कर सके. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत उपस्थित अतिथियों ने दीप जलाकर किया. समारोह में विशिष्ट अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद जगदंबिका पाल, विद्युत वरण महतो, झरिया विधायक संजीव सिंह, पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन, गणेश मिश्रा के अलावा स्कूल के निदेशक संजय सिंह लड्डू व प्राचार्य मनुज शर्मा उपस्थित थे. स्कूल के चैयरमेन अविनाश सिंह राजा ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. नये भवन का लोकार्पण : समारोह के दौरान अतिथियों ने संयुक्त रूप से स्कूल के नये भवन का लोकार्पण किया. साथ ही सभी ने पूरे स्कूल का भ्रमण कर व्यवस्था भी देखीं. प्रतिभा को आगे लायें छात्र : अर्जुन मुंडापूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत में अपार संभावनाएं हैं. छात्र अपनी प्रतिभा को आगे लाकर किसी भी क्षेत्र में अलग पहचान बना सकते हैं. यहां के बच्चे आगे चलकर स्टील के साथ-साथ हमारी आवश्यकता वाली चीजों को भी तैयार करेंगे. वह दिन दूर नहीं जब हम मानव संसाधन के बल पर विश्व विजेता बनेंगे.मंदी चिंता का विषय : जगदंबिकायूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि देश में आयी मंदी चिंता का विषय है. इससे उबरने के लिए सरकार ठोस कदम उठाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने औद्योगिक कंपनियों को धैर्य रखने की अपील की.झारखंड में शिक्षा की स्थिति बद्तर : विद्युतसांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड में शिक्षा की स्थिति बद्तर है. राज्य को शिक्षित राज्य बनाने के लिए निजी स्कूलों का खुलना आवश्यक है. उन्होंने आग्रह किया कि स्कूल प्रबंधन गरीब बच्चों को भी अपने स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जगह दें, ताकि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें