25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की मौत (मनमोहन 38)

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की मौत (मनमोहन 38)- तीन मित्र एक बाइक पर सवार होकर भुआंडैम मेला से लौट रहे थे – मृतक व उसके दोनों मित्र गम्हरिया के निवासी संवाददाता, जमशेदपुर सरायकेला स्थित भीरुडीह के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से बाइक चालक विजय स्वर्णकार की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार […]

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की मौत (मनमोहन 38)- तीन मित्र एक बाइक पर सवार होकर भुआंडैम मेला से लौट रहे थे – मृतक व उसके दोनों मित्र गम्हरिया के निवासी संवाददाता, जमशेदपुर सरायकेला स्थित भीरुडीह के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से बाइक चालक विजय स्वर्णकार की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार संजय नायक और क्रांति दास घायल हो गया. घटना शनिवार रात करीब सात बजे की है. मृतक और घायल गम्हरिया के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि विजय अपने दोस्त क्रांति के साथ मुर्गा पाड़ा देखने भुआंडैम मेले में गया था. मेला से लौटने के दौरान उसने अपने एक अन्य साथी क्रांति को बाइक पर बैठा लिया. तीनों एक ही बाइक पर घर आ रहे थे. भीरुडीह के पास ट्रैक्टर के धक्के से विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. मृतक के भाई ने बताया कि विजय आरएसबी का कर्मचारी था. पांच वर्ष से कंपनी में काम कर रहा था. —————————–बिष्टुपुर : स्कूटी-बाइक में टक्कर, युवक गंभीर (मनमोहन)जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय के पास शनिवार को स्कूटी और बाइक में टक्कर से दीपक प्रजापति उर्फ सन्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सन्नी को उसके दोस्तों ने कांति लाल मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया है. सन्नी के सिर में गंभीर रूप चोट आयी है. सन्नी परसुडीह के सोपोडेरा का रहने वाला है. वह बाइक से ड्यूटी के लिए बिष्टुपुर जा रहा था. टाटा वर्कस यूनियन के पास विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार की स्कूटी (जेएच05पी-3867) ने जोरदार की टक्कर मार दी. इससे सन्नी मौके पर बेहोश हो गया. परिजनों के अनुसार उसके सिर में ब्लड जम गया है. इसके ऑपरेशन जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें