किसी की निकली मुस्कान तो कहीं छलक गये आंसू (दूबे, हैरी, ऋषि अौर मनमोहन) – थैंक, गॉड मेरे बच्चे का नाम आ गया – निजी स्कूलों में दाखिले के लिए जारी की गयी सूची- सुबह से ही स्कूलों के गेट पर लगी रही अभिभावकों की भीड़- एक स्कूल से दूसरे स्कूल का चक्कर लगाते रहे अभिभावक संवाददाता, जमशेदपुर स्कूल गेट पर नोटिस बोर्ड. बोर्ड पर टंगी सूची में नौनिहालों का नाम ढ़ूढ़ती दर्जनों आंखें. हर आंख में एक उम्मीद थी कि उनके लाडले का नाम दिखेगा. कुछ खुशी से उछल पड़े, तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा कि उनके बच्चे का नाम लिस्ट में नहीं है. बार-बार नोटिस बोर्ड पर बच्चे का रोल नंबर और नाम मिलाने के बाद ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हैं. दूसरी तरफ जिनके लाडले का नाम लिस्ट में नहीं था, वे अपनी आंसू नहीं रोक नहीं पा रहे थे कि उनका लाडला इस स्कूल में नहीं पढ़ सकेगा. पूर्व घोषणा के अनुसार शहर के निजी स्कूलों ने शनिवार को प्रवेश कक्षाओं में दाखिले के लिए चयन सूची (सेलेक्शन लिस्ट) जारी की. इसे लेकर सुबह से ही स्कूलों में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. स्कूलों के नोटिस बोर्ड के पास दिन भर अभिभावकों की भीड़ रही. नोटिस बोर्ड पर सूची में नाम मिला, तो खुशी. वहीं निराशा मिलने पर किसी ने नियम-कानून, तो किसी ने स्कूल प्रबंधन व अपनी किस्मत को कोसा. अभिभावकों को समस्या न हो, इसके लिए एक से ज्यादा जगहों पर रिजल्ट चिपकाया गया था. —————–हर स्कूल में थी छुट्टी निजी स्कूलों में एडमिशन की सूची चिपकायी गयी थी. इस सूची में नाम नहीं आने के बाद कई अभिभावक स्कूल प्रबंधन से जुड़े सदस्यों से मिलने की कोशिश कर रहे थे. कोई स्कूल के गार्ड से फरियाद कर रहा था कि प्रिंसिपल से एक बार मिलवा दें, लेकिन स्कूल में ना ही कोई टीचर, प्रिंसिपल या फिर कोई नॉन टीचिंग स्टाफ भी नहीं था. कारण था कि स्कूल में गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती को लेकर छुट्टी दी गयी थी. ——3960 सीट के लिए 40,200 आवेदनशहर के स्कूलों में सीटों की संख्या लगभग 4,000 है. इनके लिए विभिन्न लगभग 40,200 फॉर्म की बिक्री की गयी थी. नर्सरी, एलकेजी या फिर यूकेजी में दाखिले के लिए कुल सीटों की संख्या में पिछले साल की तुलना में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. कुल सीट की तुलना में दस गुना फॉर्म बिकने का प्रमुख कारण यह भी है कि एक अभिभावक दर्जन भर स्कूलों का फॉर्म लेते हैं, ताकि कहीं एक जगह पर उनके बच्चे का दाखिला सुनिश्चित हो जाये. —–कई ने 8 से 10 स्कूलों में भरा था फॉर्मसेलेक्शन लिस्ट जारी करने के लिए अलग-अलग स्कूलों ने अलग-अलग समय निर्धारित किया था. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सूची जारी करने की तिथि तय की गयी थी. कई अभिभावकों ने 8 से 10 स्कूलों में आवेदन फॉर्म भरा था.——–लिस्ट देखने के बाद घनघनाता रहा फोनसूची में नाम मिलने के बाद, पहले तो परिजनों को मोबाइल पर जानकारी दे रहे थे. इसके बाद एडमिशन नोटिस देख रहे थे कि एडमिशन किस दिन, कितने बजे से होगा और फीस कितनी लगेगी. कई को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका नाम सेलेक्शन लिस्ट में है, इस लिए सभी अपने स्मार्ट फोन से चस्पा की गयी कॉपी की फोटो लेते दिखे. ——-डीएवी अौर आरवी का रिजल्ट वेबसाइट पर शनिवार को शहर के सभी निजी स्कूलों का रिजल्ट जारी किया गया. डीएवी बिष्टुपुर स्कूल अौर राजेंद्र विद्यालय प्रबंधन ने सिर्फ अॉनलाइन रिजल्ट जारी किया है. राजेंद्र विद्यालय में दोपहर 2 बजे अॉनलाइन जारी करने की घोषणा की गयी थी, लेकिन तब तक बेवसाइट में एरर दिखाता रहा. ——-स्कूलों में पहुंचने लगे पैरवी के लिए फोन निजी स्कूलों में दाखिले के लिए चयनित बच्चों की सूची जारी की गयी, लेकिन कई बच्चों का नाम सूची में गायब था, लेकिन इस तरह के विद्यार्थियों के एडमिशन को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल को फोन आने लगे. इस फोन की वजह से कई स्कूलों के प्रिंसिपलों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उन्होंने अननोन नंबर से फोन उठाना बंद कर दिया है. ——–सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल क्लास – एलकेजी एडमिट कार्ड हासिल करने की तिथि- 18 जनवरी समय- सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एडमिशन की तिथि- 20, 21 अौर 22 जनवरी कितने सीट का निकला रिजल्ट – 150 कितना बिका फॉर्म – 1300 ———-बेल्डीह चर्च स्कूल क्लास- नर्सरी एडमिशन की तिथि- 27, 28, 29 जनवरी एडमिशन की समय-सीमा- 8 बजे से 12 बजे तक एडमिशन के वक्त फीस (ब्वाय )- 17,970 रुपये एडमिशन के वक्त फीस (गर्ल) – 18,070 रुपये क्या दस्तावेज चाहिए- बर्थ सर्टिफिकेट अौर जाति प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन स्लिप की अॉरिजिनल कॉपी कब से क्लास होगी शुरू- 14 मार्च ———–लोयोला स्कूल क्लास- यूकेजी कितने सीट का निकला रिजल्ट- 250 कुल कितने फॉर्म बिके- करीब 1950 दाखिले के लिए कब आना है- 17 से 20 जनवरी तक क्या दस्तावेज चाहिए- अॉरिजिनल डेट अॉफ बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूभ ——-नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल क्लास – एलकेजी कुल कितने सीट पर जारी हुआ रिजल्ट- 137एडमिशन की तिथि- 18 अौर 19 जनवरी सेकेंड लिस्ट कब जारी होगा- 21 जनवरी एडमिशन फीस- 10,180 रुपये क्या दस्तावेज चाहिए- फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, निवास स्थान की कॉपी ——-डीएवी बिष्टुपुर क्लास- नर्सरी कब होगी सर्टिफिकेट जांच – 17 जनवरी (टिस्को कर्मी) कब होगी सर्टिफिकेट जांच- 18 जनवरी (गैर टिस्को कर्मी) एडमिशन फीस- 12,000 रुपये सेकेंड लिस्ट- सूचना नहीं ——-चिन्मया विद्यालय, साउथ पार्क क्लास- एलकेजी कितने बच्चों का रिजल्ट जारी- 75 कितने फॉर्म बिके- करीब 800 एडमिशन की तिथि- 19 जनवरी ( क्रम संख्या 1 से 40 तक ) एडमिशन की तिथि- 20 जनवरी ( क्रम संख्या 41 से 75 तक ) समय- 9.30 बजे से लेकर 12.00 बजे तक आवश्यक कागजात- वास्तविक जन्म प्रमाण पत्र, दाखिला पत्र की पर्ची एडमिशन फीस- 8140 रुपये ———संत मेरीज इंगलिश स्कूल क्लास- एलकेजी टिस्को कर्मी के लिए कितने सीट का रिजल्ट निकला – 50 गैर टिस्को कर्मी के लिए कितने सीट का रिजल्ट निकला- 60 टिस्को कर्मी के लिए एडमिशन की तिथि- 30 जनवरी टिस्को कर्मी के लिए एडमिशन का समय- 8.30 से 10 बजे गैर टिस्को कर्मी के लिए एडमिशन की तिथि- 30 जनवरी गैर टिस्को कर्मी के लिए एडमिशन का समय- 10.30 बजे से 12.30 बजे तक क्लास कबसे शुरू होगा- 15 अप्रैल ( सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक )
Advertisement
किसी की निकली मुस्कान तो कहीं छलक गये आंसू (दूबे, हैरी, ऋषि और मनमोहन)
किसी की निकली मुस्कान तो कहीं छलक गये आंसू (दूबे, हैरी, ऋषि अौर मनमोहन) – थैंक, गॉड मेरे बच्चे का नाम आ गया – निजी स्कूलों में दाखिले के लिए जारी की गयी सूची- सुबह से ही स्कूलों के गेट पर लगी रही अभिभावकों की भीड़- एक स्कूल से दूसरे स्कूल का चक्कर लगाते रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement