23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइ एक्ट के 3000 मामले कोर्ट में लंबित

जमशेदपुर: जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अलग-अलग कोर्ट में लगभग 3000 एनआइ एक्ट के मामले लंबित पड़े हैं.हाल में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 7000 से अधिक एनआइ एक्ट के मामलों का निबटान हुआ था. जिसके बावजूद यह मामले लंबित पड़े हैं. आगामी 21 दिसंबर को प्रस्तावित लोक अदालत में इन मामलों के निबटान की योजना […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अलग-अलग कोर्ट में लगभग 3000 एनआइ एक्ट के मामले लंबित पड़े हैं.हाल में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 7000 से अधिक एनआइ एक्ट के मामलों का निबटान हुआ था.

जिसके बावजूद यह मामले लंबित पड़े हैं. आगामी 21 दिसंबर को प्रस्तावित लोक अदालत में इन मामलों के निबटान की योजना है. जिसके लिए सभी मामलों में आरोपियों को नोटिस जारी कर मामले निपटाने को कहा है.

एक डिफॉल्टर पर कई मामले
जिला जज अमिताभ कुमार ने नेशनल लोक अदालत से पूर्व अलग-अलग बैंक और ऋण प्रदाता कंपनियों के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें की थी. बैठक में यह बात सामने आयी कि एक फाइनेंस कंपनी या बैंक डिफॉल्टर के उपर दबाव बनाने के उद्देश्य से कई मामले दर्ज करा देती हैं. जबकि नियमत: एक या इससे अधिक चेक बाऊंस होने की स्थिति में सजा का प्रावधान उतना ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें