जमशेदपुर. राज्य भर के शिक्षा परियोजना कर्मचारी 18 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने यह घोषणा की है. संघ की अोर से बताया गया कि एक अक्तूबर 2015 से परियोजना कर्मी हड़ताल पर थे. तब यह तय हुआ था कि पांच अक्तूबर से राजभवन के सामने आमरण अनशन किया जायेगा.
लेकिन प्रशासी पदाधिकारियों ने परियोजना कर्मियों की सभी मांगें मान लिये जाने का आश्वासन दिया था. इस पर अनशन स्थगित कर दिया गया था. आश्वासन पूरा नही होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गयी है.
क्या है मांग
परियोजना कर्मियों का वेतन छठा वेतनमान के आधार पर निर्धारण हो
समूह सह मेडिकल बीमा की सुविधा दी जाये
41वीं राज्य कार्यकारिणी समिति के निर्णयानुसार 1 सितंबर 2014 के प्रभाव से पीएफ का लाभ मिले.
14 सितंबर को आयोजित धरना को अर्जित अवकाश से समायोजित कर उक्त तिथि के वेतन का भुगतान किया जाये Àझारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कर्मियों की सेवा नियमितिकरण किया जाये