18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुइयांडीह : मुर्गापाड़ा में जमकर लगे दावं

भुइयांडीह : मुर्गापाड़ा में जमकर लगे दावंतीन दिवसीय टुसू मेला शुरू, समापन रविवार काे, बांटे जायेंगे पुरस्कार (दुबेजी 6,7,8)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भुइयांडीह में विशाल टुसू मेला के पहले दिन शुक्रवार काे मुर्गापाड़ा में लाेगाें ने जम कर बाजियां लगायी. भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में झारखंड संस्कृति कला रंगमंच का तीन दिवसीय विशाल टुसू मेला एवं सांस्कृतिक […]

भुइयांडीह : मुर्गापाड़ा में जमकर लगे दावंतीन दिवसीय टुसू मेला शुरू, समापन रविवार काे, बांटे जायेंगे पुरस्कार (दुबेजी 6,7,8)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भुइयांडीह में विशाल टुसू मेला के पहले दिन शुक्रवार काे मुर्गापाड़ा में लाेगाें ने जम कर बाजियां लगायी. भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में झारखंड संस्कृति कला रंगमंच का तीन दिवसीय विशाल टुसू मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के पिता रामप्रसाद भुइयां ने किया. इस अवसर पर देवजीत मुखर्जी, बलदेव भुइयां, निमाई मंडल, बाघराय, लवली, रवींद्र, मनीष कुमार, बंटी सिंह, कमल यादव, अर्जुन बाग, राजू सामंत, भाेला सिंह के कई अतिथि माैजूद थे. मेला शनिवार काे भी जारी रहेगा, जबकि समापन समाराेह रविवार काे हाेगा. इस दाैरान विशाल टुसू प्रतियाेगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवालाें के अलावा खेलकूद, लॉटरी ड्रा आैर मुर्गा लड़ाई प्रतियाेगिता के विजेताआें काे पुरस्कृत किया जायेगा. समापन के दाैरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चंपई साेरेन, जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, विधायक कुणाल षाड़ंगी, सुमन महताे, सविता महताे, राजू गिरी, माेहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, फणीभूषण महताे, बाबर खान, प्रमाेद लाल के अलावा अन्य स्थानीय लाेग माैजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें