23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह कृषि बाजार समिति. 15 से परिवहन शुल्क वसूलेगी समिति

जमशेदपुर: परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति (मंडी) 15 जनवरी से बाजार प्रांगण में प्रवेश करने वाले छोटे-बड़े वाहन से परिवहन शुल्क वसूलेगी. विगत 8 जनवरी को समिति प्रांगण में समिति की एक बैठक हुई थी. जिसमें परिवहन शुल्क वसूलने का निर्णय लिया गया था. हालांकि व्यापारियों ने इसका विरोध किया है. साथ ही कहा […]

जमशेदपुर: परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति (मंडी) 15 जनवरी से बाजार प्रांगण में प्रवेश करने वाले छोटे-बड़े वाहन से परिवहन शुल्क वसूलेगी. विगत 8 जनवरी को समिति प्रांगण में समिति की एक बैठक हुई थी. जिसमें परिवहन शुल्क वसूलने का निर्णय लिया गया था. हालांकि व्यापारियों ने इसका विरोध किया है. साथ ही कहा कि वह इस निर्णय को नहीं मानेंगे. इधर व्यापारी प्रतिनिधि दीपक भालोटिया ने कहा कि बैठक में ऐसा प्रस्ताव आया था. मगर उस पर कोई सहमति नहीं बनी थी. इस बीच समिति ने बाजार पर्यवेक्षक जगन्नाथ कच्छप एवं प्रभारी सह पर्यवेक्षक-संजय कच्छप को शुल्क वसूलने का निर्देश दिया.
जरूरत पड़ी, तो आंदोलन करेंगे
अधिकांश व्यापारी इस फैसले के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि वह आदेश को नहीं मानेंगे. परिवहन शुल्क नहीं देंगे. जबरदस्ती की गयी, तो मजबूरन आंदोलन करेंगे. उनका कहना है कि वह दुकान का भाड़ा दे रहे हैं. मगर समिति दुकान का मरम्मत नहीं करा रही है. बरसात में दुकान रिसती है. इसे लेकर बार-बार समिति से शिकायत की जाती रही है. मगर उस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. उल्टे राजस्व बढ़ाने के लिए समिति नया नियम लागू करने का प्रयास कर रही है. जिसे मानने को वह तैयार नहीं हैं.
”समिति को परिवहन शुल्क लेने से पहले व्यापारियों से राय मशविरा करना चाहिए. उन्हें प्रस्ताव मंजूरी नहीं है. दीपक भालोटिया, व्यापारी प्रतिनिधि
” व्यापारी दुकान का भाड़ा देते हैं. बाहर से सामान मंगाते हैं. अगर वाहन शुल्क भी उनसे वसूला गया, तो हर चीज की कीमत बढ़ जायेगी. अनिल साहू, आलू-प्याज व्यापारी
मंडी में 15 जनवरी से परिवहन शुल्क वसूला जायेगा. बाजार समिति के व्यापारी व कृषक सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. पहले भी परिवहन शुल्क लिया जाता था.
-राहुल कुमार, पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें