इस बैठक में लैंड बैंक के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता और सब रजिस्ट्रार ऑफिसर को बुलाया गया है. सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे 10 मिनट का प्रेजेंटेशन लेकर आये, ताकि उनका विजन जाना जा सके.
Advertisement
लैंड बैंक व ऑनलाइन म्यूटेशन जल्द
जमशेदपुर : खरमास (14 जनवरी) के बाद राज्य में लैंड बैंक प्रोजेक्ट व ऑनलाइन म्यूटेशन प्रोजेक्ट लागू करने के प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. लैंड बैंक की स्थापना राज्य में हो चुकी है. अब हर जिले में यह सुविधा शुरू की जा रही है, ताकि जमीन के अभाव में निवेशक लौट न जायें. जानकारी के […]
जमशेदपुर : खरमास (14 जनवरी) के बाद राज्य में लैंड बैंक प्रोजेक्ट व ऑनलाइन म्यूटेशन प्रोजेक्ट लागू करने के प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. लैंड बैंक की स्थापना राज्य में हो चुकी है. अब हर जिले में यह सुविधा शुरू की जा रही है, ताकि जमीन के अभाव में निवेशक लौट न जायें. जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को इस पर अंतिम मुहर लग जायेगी. उस दिन अधिकारियों की मुख्य बैठक बुलायी गयी है, जिसमें सभी मसलों पर चर्चा की जायेगी.
इस बैठक में लैंड बैंक के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता और सब रजिस्ट्रार ऑफिसर को बुलाया गया है. सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे 10 मिनट का प्रेजेंटेशन लेकर आये, ताकि उनका विजन जाना जा सके.
क्या है लैंड बैंक प्रोजेक्ट
लैंड बैंक की स्थापना से निवेशकों को सहूलियत होगी. सरकार जमीन की घेराबंदी करने के बाद किसी निवेशक को जमीन दी जायेगी. यह हर जिले में इसकी व्यवस्था की जा रही है.
ऑनलाइन म्यूटेशन प्रोजेक्ट
अब रजिस्ट्री होते ही सारे दस्तावेज अपटूडेट कर दिया जायेगा. वहीं 15 दिनों में लोगों को म्यूटेशन का कागजात मिल जायेगा. अब सीओ कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement