21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडवांस टैक्स देने को तैयार नहीं

जमशेदपुर: मंदी का असर और गहराता नजर आ रहा है. यहीं वजह है कि सेल्स टैक्स विभाग की वसूली सीधे तौर पर प्रभावित होता नजर आ रहा है. एडवांस टैक्स देने की स्थिति कंपनियां बिलकुल ही नहीं है. ऐसे में वसूली की क्या स्थिति रहेगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. टाटा मोटर्स […]

जमशेदपुर: मंदी का असर और गहराता नजर आ रहा है. यहीं वजह है कि सेल्स टैक्स विभाग की वसूली सीधे तौर पर प्रभावित होता नजर आ रहा है. एडवांस टैक्स देने की स्थिति कंपनियां बिलकुल ही नहीं है. ऐसे में वसूली की क्या स्थिति रहेगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

टाटा मोटर्स की हालत खस्ता है और कंपनी अपना मल्टी एक्सल प्लांट शिफ्ट करने की आधिकारिक घोषणा कर चुकी है. यहीं नहीं, टाटा मोटर्स की अनुषंगी इकाइयों की हालत खराब है और किसी भी स्तर पर हालत सुधरता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हालात यह है कि कंपनियां बैंकों के समक्ष घुटने टेकने की स्थिति में है. जाहिर सी बात है कि सेल्स टैक्स की वसूली प्रभावित हुई है. हालात बद से बदतर होता नजर आ रहा है. सबसे ज्यादा प्रभावित जमशेदपुर और आदित्यपुर सर्किल है, जिसके अधीन टाटा मोटर्स और उनकी अनुषंगी इकाईयां शामिल है.

टैक्स वसूली प्रभावित
सेल्स टैक्स की वसूली प्रभावित है. वसूली दुरुस्त करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जो बड़े टैक्स दाता हैं, उनकी स्थिति खराब होने के कारण यह हालात उत्पन्न हुए हैं. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

-रंजन सिन्हा, संयुक्त आयुक्त, सेल्स टैक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें