मानगाे के सरफराज की बहरीन में सड़क दुर्घटना में माैत13 सरफराज बहरीनजमशेदपुर. मानगाे थाना अंतर्गत जवाहरनगर राेड नंबर 14 में रहनेवाले सरफराज आलम की मंगलवार काे सउदी अरब के बहरीन शहर में एक सड़क दुर्घटना में माैत हाे गयी. क्रॉस राेड नंबर 14 में रहनेवाले उसके परिवार के पास देर शाम यह खबर पहुंची. सरफराज के बड़े भाई अब्दुल हमीद ने बताया कि दस माह से बहरीन के अलमुहिद कंपनी में सरफराज इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था. उन्हें जानकारी दी गयी कि सरफराज बस पर सवार हाेकर काम खत्म हाेने के बाद घर लाैट रहा था, उसी बस से उतरने के क्रम में गिरने वह अपना संतुलन खाे बैठा आैर गिर गया. गिरने के क्रम में वह एक पत्थर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी माैत हाे गयी. मृतक सरफराज का भाई अब्दुल हमीद मानगाे में पान दुकान चलाता है. पांच भाइयाें के परिवार में सरफराज दूसरे नंबर पर था. शव काे बहरीन से कैसे लाया जाये, इसकाे लेकर लगातार संपर्क किया जा रहा है.
Advertisement
मानगो के सरफराज की बहरीन में सड़क दुर्घटना में मौत
मानगाे के सरफराज की बहरीन में सड़क दुर्घटना में माैत13 सरफराज बहरीनजमशेदपुर. मानगाे थाना अंतर्गत जवाहरनगर राेड नंबर 14 में रहनेवाले सरफराज आलम की मंगलवार काे सउदी अरब के बहरीन शहर में एक सड़क दुर्घटना में माैत हाे गयी. क्रॉस राेड नंबर 14 में रहनेवाले उसके परिवार के पास देर शाम यह खबर पहुंची. सरफराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement