सोनारी से डकैती हुआ ट्रक डुमरी से बरामद-घुजाडीह के लाइन होटल के पास दो दिनों से लावारिस हालत में खड़ा था-गुजरात जामनगर के रहनेवाले हैं ट्रक मालिक-30 दिसंबर को सोनारी इलाके से ले गये थे अपराधी- अपराधियों ने बदल दिया है ट्रक का नंबर प्लेटवरीय संवाददाता, जमशेदपुर/ इसरी बाजारसोनारी मरीन ड्राइव से डकैती हुआ ट्रक घुजाडीह स्थित लाइन होटल के पास मंगलवार को लावारिस हालत में बरामद किया गया. ट्रक का असली नंबर बदल कर सीजे 04 डीएल 8154 लिखा हुआ था. लवारिस ट्रक खड़ा होने की सूचना लोगों ने डुमरी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र सिंह को दी. पुलिस ने ट्रक मालिक गुजरात के जामनगर निवासी विनोद चावड़ा से बातचीत की. इसके बाद सच्चाई का पता चला. मालूम हो कि सोनारी मरीन ड्राइव से पुलिस की वर्दी में आये चालक समेत कुछ युवकों ने नो इंट्री के खुलने का इंतजार कर रहे ट्रक संख्या (जीजे 10 टीटी 9657) के चालक व खलासी को बंधक बनाकर ट्रक डकैती कर लिया. चालक व खलासी को बुंडू के पास सूर्य मंदिर के समीप छोड़कर ट्रक लेकर फरार हो गये थे. सोनारी थाना में ट्रक चालक इकबाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कराया था. उक्त नंबर का खाली ट्रक 30 दिसंबर को जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था. सोनारी थाना में मामला भी दर्ज कराया है. इधर डुमरी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. ट्रक सोनारी पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनारी से डकैती हुआ ट्रक डुमरी से बरामद
सोनारी से डकैती हुआ ट्रक डुमरी से बरामद-घुजाडीह के लाइन होटल के पास दो दिनों से लावारिस हालत में खड़ा था-गुजरात जामनगर के रहनेवाले हैं ट्रक मालिक-30 दिसंबर को सोनारी इलाके से ले गये थे अपराधी- अपराधियों ने बदल दिया है ट्रक का नंबर प्लेटवरीय संवाददाता, जमशेदपुर/ इसरी बाजारसोनारी मरीन ड्राइव से डकैती हुआ ट्रक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement