17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों ने ही तैयार किया सॉफ्टवेयर, हुई लॉटरी

निजी स्कूलों ने ही तैयार किया सॉफ्टवेयर, हुई लॉटरी संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि लॉटरी की प्रक्रिया निजी स्कूलों ने अपने स्तर से तय किया है. इसी कड़ी में कई निजी स्कूलों ने अपना सॉफ्टवेयर खुद तैयार किया और लॉटरी की. जिला शिक्षा विभाग की अोर […]

निजी स्कूलों ने ही तैयार किया सॉफ्टवेयर, हुई लॉटरी संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि लॉटरी की प्रक्रिया निजी स्कूलों ने अपने स्तर से तय किया है. इसी कड़ी में कई निजी स्कूलों ने अपना सॉफ्टवेयर खुद तैयार किया और लॉटरी की. जिला शिक्षा विभाग की अोर से बताया गया कि तैयार किये गये सॉफ्टवेयर के संबंध में किसी स्कूल ने न जानकारी दी, न ही सॉफ्टवेयर के लिए अप्रुवल की मांग की. हालांकि निजी स्कूल लॉटरी में पारदर्शिता बरतने की बात कह रहे हैं. हस्तक्षेप के खिलाफ निजी स्कूल गये हैं कोर्ट जिला शिक्षा विभाग की अोर से पूर्व में किये गये हस्तक्षेप को लेकर शहर के निजी स्कूलों ने जिला शिक्षा विभाग के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. आरोप लगाया गया है कि वे निजी स्कूलों के अंदरुनी मामले में हस्तक्षेप करते हैं. नियमानुसार स्कूलों को सिर्फ रैंडम सेलेक्शन करना है. रैंडम सेलेक्शन का तरीका क्या होगा, इसे तय करने का अधिकार विभाग को नहीं है. इस मामले में अब तक कोई फैसला कोर्ट की अोर से नहीं दिया गया है. एसडीएसएम में हुई लॉटरी सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चों के अभिभावकों के सामने लॉटरी करवाया गया. लॉटरी में स्कूल की प्राचार्या श्यामली विर्दी, उप प्राचार्या रागिनी सिंह अौर कार्यालय सहायक अौर अभिभावक प्रतिनिधि रामेशवर कुमार शर्मा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, नरेद्र कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, माधव चंद्रा बिरूआ, स्वपन फदीकार, मंटू साधुखान, चंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. पांच चरण में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हुई. स्कूल में जमा फॉर्म को 6 केटेगरी में बांटा गया था. इसमें जेनरल (ब्वाय), जेनरल (गर्ल्स), सिबलिंग (ब्वाय), सिबलिंग (गर्ल्स), इम्पलाइ (ब्वाय) व इम्पलाइ (गर्ल्स). गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के लिए 25 प्रतिशत सीट सुरक्षित रखी गयी है, जिसमें आरटीइ के तहत नामांकन लिया जायेगा. ——पैरवी को लेकर घनघनाने लगे फोन, प्रिंसिपल ने फोन उठाना किया बंद शहर के निजी स्कूलों में एडमिशन की पैरवी को लेकर प्रिंसिपलों के फोन घनघनाने लगे हैं. यही कारण है कि शहर के निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों ने अनजाने नंबर से फोन रिसीव करना बंद कर दिया है. इसके साथ ही स्कूल के गेट में अजनबियों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. गेट पर एक डायरी रखी गयी है जिसमें सारी जानकारी लिखने के साथ ही प्रिंसिपल से मिलने का उद्देश्य लिखने के बाद ही किसी को स्कूल में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें