साकची : डीएम लाइब्रेरी में बनेगा मार्केट कॉम्पलेक्स (मनमोहन) – खाली जमीन पर निर्माण के लिए डीपीआर हो रहा तैयार संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित डीएम लाइब्रेरी की खाली जमीन पर जेएनएसी मार्केट कॉम्प्लेक्स बनायेगी. इसका निर्माण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति नगर विकास विभाग के फंड से करायेगी. वहीं खस्ताहाल डीएम लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. जमशेदपुर अक्षेस ने परामर्शी कंपनी दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड को डीएम लाइब्रेरी में मार्केट कॉम्प्लेक्स का डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी सौंपी है. कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है. 1948 से जेएनएसी कर रही संचालन जिले का एकमात्र सरकारी पुस्तकालय डीएम लाइब्रेरी का संचालन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के जिम्मे है. 29 मार्च 1936 को स्थापित इस पुस्तकालय का संचालन शुरू में टाटा स्टील करती थी, लेकिन 1948 में इसे जमशेदपुर अक्षेस को सौंप दिया गया. पुस्तकालय में वर्तमान में 20 हजार से अधिक पुस्तकें और लाइब्रेरी में 4338 सदस्य हैं. लाइब्रेरी में लगेंगे बेंच व कुरसी अक्षेस ने लाइब्रेरी के विकास के लिए योजना तैयार कर ली है. विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि जेएनएसी की पहली प्राथमिकता मौजूदा पुस्तकों को बचाना है. पुस्तकालय में आने वालों के लोगों के बैठने के लिए बेंच, कुरसी और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. वर्जनडीएम लाइब्रेरी की खाली जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. लाइब्रेरी में सुविधा बढ़ायी जायेगी. – दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जेएनएसी
BREAKING NEWS
Advertisement
साकची : डीएम लाइब्रेरी में बनेगा मार्केट कॉम्पलेक्स (मनमोहन)
साकची : डीएम लाइब्रेरी में बनेगा मार्केट कॉम्पलेक्स (मनमोहन) – खाली जमीन पर निर्माण के लिए डीपीआर हो रहा तैयार संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित डीएम लाइब्रेरी की खाली जमीन पर जेएनएसी मार्केट कॉम्प्लेक्स बनायेगी. इसका निर्माण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति नगर विकास विभाग के फंड से करायेगी. वहीं खस्ताहाल डीएम लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. जमशेदपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement