सीआरएम के मैनिंग का प्रस्ताव फाइनलजमशेदपुर : टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के मैनिंग के प्रस्ताव को फाइनल कर लिया गया. इस मैनिंग के प्रस्ताव को फाइनल कर लिया गया है. उसको अंतिम मंजूरी दी जायेगी. इसके तहत सोमवार को लंबी बैठक चली. इस बैठक में मैनिंग पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान कमेटी मेंबरों ने रिऑर्गेनाइजेशन का लाभ देने को कहा, जिससे मैनेजमेंट ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जब कभी मैनपावर फाइनल ही नहीं हुआ था तो रिऑर्गेनाइजेशन की बात कहीं से आती है. ऑर्गेनाइज होगा तब तो रिऑर्गेनाइज हो सकता है. इस दौरान तय किया गया कि 2014 के प्रस्ताव को ही मान लिया जाये और कुल 446 स्टैंडर्ड फोर्स होगा जबकि वर्कफोर्स 342 ही होगा जबकि सीआरएम में 2013 में मैन ऑन रोल 382 ही था. इसको सारे कमेटी मेंबरों ने मान लिया और तय किया गया कि इसको अगली बैठक में हस्ताक्षर कर जारी कर दिया जायेगा. इस मीटिंग में मैनेजमेंट की ओर से वीपी सुधांशु पाठक, एन राजेश, अनिल पुजारी, संदीप धीर, अमिताभ झा, निशा, रामकृष्ण के अलावा यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय और सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय मौजूद थे. सारे कमेटी मेंबरों से अलग-अलग बातचीत की गयी ताकि उनके सेक्शन को फाइनल किया जा सके. इसके लिए नये सिरे से कोई विचार नहीं होगा, सिर्फ बेनीफिट क्या होगा, यह तय होना अभी बाकि है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीआरएम के मैनिंग का प्रस्ताव फाइनल
सीआरएम के मैनिंग का प्रस्ताव फाइनलजमशेदपुर : टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के मैनिंग के प्रस्ताव को फाइनल कर लिया गया. इस मैनिंग के प्रस्ताव को फाइनल कर लिया गया है. उसको अंतिम मंजूरी दी जायेगी. इसके तहत सोमवार को लंबी बैठक चली. इस बैठक में मैनिंग पर विस्तार से चर्चा की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement