जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड गौड़ बस्ती निवासी अपराधी लालू गौड़ उर्फ राधारमण गौड़ को गरमनाला टेलीफोन एक्सचेंज के पास देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. लालू के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में एएसआइ मो शाकीर ने मामला दर्ज किया है. सोमवार की शाम को पुलिस ने लालू गौड़ को जेल भेज दिया है.
लालू ने पुलिस को बताया कि उसने मुंगेर से हथियार मंगवाया था. वह अपनी सुरक्षा के लिए पिस्तौल लेकर घूम रहा था. दर्ज मामले के मुताबिक रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि लालू गौड़ हथियार के साथ गरमनाला में घूम रहा है.
पुलिस ने टेलीफोन एक्सचेंज के पास तलाशी शुरू की. इस बीच पैदल आ रहा लालू गौड़ पुलिस चेकिंग को देख कर भागने लगा. खदेड़ कर पुलिस ने लालू को पकड़ा और छानबीन में उसके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया. लालू ने पुलिस को बताया कि 25 दिनों पूर्व वह जेल से बाहर निकला है. वर्ष 09 में भुइयांडीह बालूघाट पर फायरिंग करने के आरोप में वह जेल में बंद था. इसके अलावा उसपर वर्ष 09-10 में गोविंदपुर में शशि राय की हत्या करने का आरोप है.