जमशेदपुर: टाटानगर -विशाखापत्तनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को टाटानगर प्लेट फार्म नंबर चार से रवाना हुई. यह सप्ताह में एक दिन सोमवार को यहां से जायेगी. वहीं विशाखापट्टनम से हर रविवार को खुलेगी. इस गाड़ी में एसी सहित 15 बोगी लगायी गयी है. ट्रेन को ड्राइवर एके लकड़ा, सहायक ड्राइवर आरके ईश्वर ले गये. उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी टाटा विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही थी, लेकिन कम यात्री होने के कारण बीच में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. सामाजिक संस्थाओं द्वारा मांग करने पर एक बार फिर इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन चलाने का निर्णय लिया गया है.
आंध्र भक्त श्री राममंदिरम् ने किया स्वागत : ट्रेन का टाटानगर प्लेट फार्म नंबर चार पर आंध्र भक्त श्री राममंदिरम् के सदस्यों ने स्वागत किया. ट्रेन रवाना होने के पहले मंदिर के पुरोहितों ने नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की.
कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट
कोहरे के चलते सोमवार को कई ट्रेनें देर से टाटानगर पहुंची. दिल्ली से आने वाली नीलांचल एक्सप्रेस छह घंटे व जम्मूतवी एक्सप्रेस चार घंटे लेट से यहां पहुंची. कई अन्य ट्रेनें भी लेट से चल रही हैं. ट्रेनों की लेट से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है.