नारी ने अन्याय के खिलाफ उठायी आवाज, किया दमन (फोटो है)-दो दिवसीय बांग्ला जात्रा का शुभारंभ, पहले दिन लोक वंदना अपेरा ने दी प्रस्तुति लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगांव की लड़की पूजा…एक ऐसी नारी चरित्र का नाम है, जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है अौर उसका दमन करती है. यह कहानी है, बांग्ला जात्रा मन बोझे ना मोनेर कथा की. इसकी प्रस्तुति शुक्रवार शाम कोलकाता के लोक वंदना अपेरा द्वारा दी गयी. कदमा फॉर्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की आेर से कदमा न्यू फॉर्म एरिया पूजा प्रांगण में शनिवार से दो दिवसीय आयोजित बांग्ला जात्रा का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व समाजसेवी कौशिक धारा ने दीप जलाकर किया. पहले दिन निर्देशक व प्रोडक्शन पल्लव मजूमदार के नेतृत्व में जात्रा पेश किया गया. जात्रा का मजमून : मन बोझे ना मोनेर कथा जात्रा में अभिनेत्री सौमश्री चाकी ने पूजा का किरदार निभाया. गांव में पल्लव के साथ हुई पूजा की मुलाकात दोनों को प्यार के बंधन में बांधती है. वहीं, पल्लव के अपने गांव चले जाने के बाद नेता प्रदोष घोष गांव व पूजा के परिवार पर अत्याचार करने लगता है. माता-पिता द्वारा जोर देने पर पूजा की शादी हो जाती है अौर पूरा परिवार गांव छोड़ कर चला जाता है. पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही पूजा की मुलाकात दोबारा पल्लव से होती है. पूजा को देख पल्लव के मन में वही प्यार जाग उठता है. वह उसे पाने की कोशिश करता है. इसी बीच वह पूजा के पति को अपने उद्योग में काम देता है अौर छल से मार देता है. विधवा पूजा के बच्चे को भी मार दिया जाता है. इसका बदला लेने के लिए पूजा पल्लव को झूठे प्यार का प्रलोभन देकर अपने वश में करती है अौर मार डालती है. इसी तरह से नारी की धैर्य शक्ति से लेकर विरोध की शक्ति का प्रदर्शन जात्रा के माध्यम से किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
नारी ने अन्याय के खिलाफ उठायी आवाज, किया दमन
नारी ने अन्याय के खिलाफ उठायी आवाज, किया दमन (फोटो है)-दो दिवसीय बांग्ला जात्रा का शुभारंभ, पहले दिन लोक वंदना अपेरा ने दी प्रस्तुति लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगांव की लड़की पूजा…एक ऐसी नारी चरित्र का नाम है, जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है अौर उसका दमन करती है. यह कहानी है, बांग्ला जात्रा मन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement