जमशेदपुर: रविवार को गम्हरिया ग्रिड से शहर को आपूर्ति की जाने वाली मुख्य तार टूट जाने के कारण मानगो, कदमा, सोनारी समेत शहर के आधे हिस्से में बिजली की आपूर्ति 12 घंटे से अधिक देर तक ठप रही. इससे एक लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए. क्षेत्र के ढाई सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने मानगो, कदमा, सोनारी विद्युत सब स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज की.
ब्रेक डाउन ठीक करने के लिए जमशेदपुर से अधिकारी व ठेकेदार गये : गम्हरिया ग्रिड से आदित्यपुर होते हुए मानगो आपूर्ति की जाने वाली मुख्य तार ( 32 हजार वोल्ट) के तीन जगह तार टूटने और आठ स्थानों पर झुके बिजली खंभे को ठीक करने के लिए आदित्यपुर के अलावा जमशेदपुर से गये ठेकेदार और अधिकारी घंटो लगे रहे. देर रात तक अधिकारी की देखरेख में ठेकेदार के साथ दर्जनों मजदूर आठ खंभों को सीधा करने और नया तार खींचने में लगे रहे.