18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजपुर से लौटी केयू की टीम, भव्य स्वागत

तेजपुर से लौटी केयू की टीम, भव्य स्वागत (फोटो : मनमोहन.)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअसम के तेजपुर विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम शनिवार को शहर लौटी. इसको लेकर छात्रों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टीम का भव्य स्वागत किया. ढोल-नगाड़े के साथ पहले से उपस्थित […]

तेजपुर से लौटी केयू की टीम, भव्य स्वागत (फोटो : मनमोहन.)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअसम के तेजपुर विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम शनिवार को शहर लौटी. इसको लेकर छात्रों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टीम का भव्य स्वागत किया. ढोल-नगाड़े के साथ पहले से उपस्थित छात्रों ने ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर पहुंचते ही दामा सोरेन जिंदाबाद के नारा लगाये. युवा महोत्सव में पोस्टर व कोलाज मेकिंग में क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार हासिल कर लौटे को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्र दामा सोरेन व टीम मैनेजर डॉ आरके चौधरी का छात्रों ने माला पहनाकर व मिठाइ खिलाकर स्वागत किया. महोत्सव के बाद दामा का राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयन हुआ है. इससे छात्रों में दोगुनी खुशी थी. माैके पर बहरागोड़ा से जिला पार्षद अर्जुन पूर्ति, को-ऑपरेटिव कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष भीमसेन मुर्मू, छात्रावास अधीक्षक फ्लोरेंस बेक, एनएसयूआइ के हरि राम टुडू, संजय गागराई, कॉलेज छात्रावास के अनेक छात्र उपस्थित थे.दामा को केयू करेगा सम्मानितटीम मैनेजर डॉ चौधरी ने बताया कि दामा सोरेन की सफलता से पूरे कोल्हान विवि में हर्ष है. 12 जनवरी को दामा सोरेन को विवि स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. विवि की डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है.दामा के लिए प्रोत्साहन राशि की मांगरेलवे स्टेशन से लौटने के बाद भीमसेन मुर्मू की अध्यक्षता में छात्रों की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि दामा सोरेन अत्यंत गरीब परिवार से हैं. अपनी प्रतिभा साबित करते हुए वे लगातार केयू और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. इस पर चर्चा करते हुए छात्रों ने राज्य सरकार से दामा सोरेन को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की मांग की. बैठक में हरिराम टुडू, संजय गागराई, रामजान मुर्मू, सावना टुडू आदि छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें