21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों से राष्ट्रप्रेम व त्याग सीखें बच्चे

शहीदों से राष्ट्रप्रेम व त्याग सीखें बच्चे- शहीद उमराव सिंह व शेख भिखारी की शहादत को किया गया याद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअाजादी के लिए बलिदान देने वाले झारखंड के दो अमर शहीद टिकैत उमराव सिंह व शेख भिखारी के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार ने सीतारामडेरा स्थित आदिवासी प्लस […]

शहीदों से राष्ट्रप्रेम व त्याग सीखें बच्चे- शहीद उमराव सिंह व शेख भिखारी की शहादत को किया गया याद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअाजादी के लिए बलिदान देने वाले झारखंड के दो अमर शहीद टिकैत उमराव सिंह व शेख भिखारी के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार ने सीतारामडेरा स्थित आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया. इस दौरान बच्चों को शहीदों के योगदान की जानकारी दी गयी. शहीदों के चित्र पर शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि दी. संजय कुमार ने बताया कि ओरमाझी क्षेत्र के दोनों नायकों ने स्थानीय लोगों को एकजुट कर छह माह तक अंग्रेजी सेना से बगावत करते रहे. हालांकि उन्हें अंग्रेजी सैनिकों ने पकड़ लिया. आठ जनवरी 1858 को चुटूपालू घाटी में बरगद की डाल पर दोनों को एक साथ फांसी दी गयी. बच्चों को इन शहीद क्रांतिकारी नायकों से राष्ट्र प्रेम और त्याग की सीख लेनी चाहिए. विद्यालय के प्राचार्य छोटन लोहरा, शिक्षक भूपेंद्र मिश्र, दीप्तिश कुमार कुइला सहित छात्र अंजलि कुमारी मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर प्रमोद कुमार दीक्षित, प्रियंका कुमारी, चन्दन सिंह राजपूत, सुमित कुमार, ऋतु कुमारी, रोमा, कुसुम लकड़ा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें