18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील को आठवीं बार मिली पीएम ट्रॉफी

जमशेदपुर : टाटा स्टील वर्ष 2013-14 में देश भर में बेस्ट परफॉर्मिंग इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट रही. इस कारण कंपनी को प्रधानमंत्री ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया है. कंपनी को यह अवार्ड आठवीं बार मिला है. 1992-93 में ट्रॉफी की शुरुआत होने के बाद कंपनी को सर्टिफिकेट फॉर एक्सीलेंस दो बार और स्टील मिनिस्टर्स ट्रॉफी […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील वर्ष 2013-14 में देश भर में बेस्ट परफॉर्मिंग इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट रही. इस कारण कंपनी को प्रधानमंत्री ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया है. कंपनी को यह अवार्ड आठवीं बार मिला है. 1992-93 में ट्रॉफी की शुरुआत होने के बाद कंपनी को सर्टिफिकेट फॉर एक्सीलेंस दो बार और स्टील मिनिस्टर्स ट्रॉफी एक बार मिला है. इसके लिए कंपनी को जज के पैनल की ओर से तीन गहन आकलन के दौर से गुजरना पड़ा.
जजों के पैनल ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी के लिए कंपनी के यूनियन नेतृत्व समेत कर्मचारियों के उत्साह और भागीदारी को सराहा. टाटा स्टील ने अपने संचालनों में दक्षता, स्तरीय और स्थिरता में उत्कृष्टता के मापदंड स्थापित करने का प्रयास किया है. इस अवार्ड का उद्देश्य इस्पात संयंत्रों को उनके आपरेशंस में दक्षता, स्तर और खर्च कटौती में अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्तर को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है.
एक्सपर्ट कमेटी की अनुशंसा व भारत सरकार के संशोधनों के अनुसार समेकित इस्पात संयंत्रों के प्रदर्शन के अनुसार इस्पात क्षमता उपयोग, संचालन की दक्षता, वित्तीय प्रदर्शन, उत्पाद स्तर, पर्यावरण प्रबंधन, सीएसआर, सुरक्षा, अनुसंधान एवं विकास पर जोर, ग्राहक संतुष्टि, क्षमताजनक मापदंड, कर्मचारी संतुष्टि सूचकांक का ख्याल रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें