कुछ लोग मुझे रबर स्टांप बनाना चाहते हैं : अध्यक्ष- अध्यक्ष ने कुछ नेताओं को लिया आड़े हाथों में- कहा-यूनियन लोकतांत्रिक व्यवस्था से ही चलेगी, कमेटी भंग नहीं होगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को वर्कर्स यूनियन में आपसी खींचतान और गतिरोध के बीच अध्यक्ष अमलेश रजक ने दो टूक जवाब दिया है. यूनियन अध्यक्ष ने कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा समेत कई लोगों के साथ गुरुवार को उपश्रमायुक्त से मुलाकात की. इसके बाद अमलेश रजक ने प्रभात खबर से संक्षिप्त बातचीत की. उन्होंने कहा-कुछ लोग चाहते हैं कि टेल्को वर्कर्स यूनियन उनके इशारे पर चले. सारे पदाधिकारी चुनाव जीतकर आये हैं, तो उनके इशारे पर काम करें. लोग चाहते हैं कि मैं रबर स्टांप बनकर रहूं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. पहले अध्यक्ष बाहरी हुआ करते थे, तो यह सब चलता था. अब ऐसा नहीं चल सकता है. संवैधानिक तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही यूनियन चले, यह हमारी भी चाहत है. लेकिन कोई चाहे कि अपनी अंगुलियों के इशारे पर चला लें, तो ऐसा नहीं चलेगा. किसी के इशारे पर काम नहीं अध्यक्ष अमलेश रजक से पूछा गया कि उन पर आरोप है कि वे चंद्रभान सिंह के कहने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा कि किसी से मिलने और साथ खाना खाने से कोई दिक्कत नहीं होती है. यूनियन की कमेटी गिराने का कोई मंशा नहीं है. यूनियन की कमेटी संचालित होती रहेगी और चलेगी. हम चाहते हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत यूनियन संचालित की जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुछ लोग मुझे रबर स्टांप बनाना चाहते हैं : अध्यक्ष
कुछ लोग मुझे रबर स्टांप बनाना चाहते हैं : अध्यक्ष- अध्यक्ष ने कुछ नेताओं को लिया आड़े हाथों में- कहा-यूनियन लोकतांत्रिक व्यवस्था से ही चलेगी, कमेटी भंग नहीं होगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को वर्कर्स यूनियन में आपसी खींचतान और गतिरोध के बीच अध्यक्ष अमलेश रजक ने दो टूक जवाब दिया है. यूनियन अध्यक्ष ने कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement