बांग्ला विभाग में कोर्स वर्कतसवीर : 7 सीबीएस 5- कोर्स वर्क में शामिल शोधार्थीलाइफ रिपोर्टर @ चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग में चार दिवसीय कोर्स वर्क हुआ. इसमें बांग्ला में पीएचडी कर रहें 11 शोधार्थियों ने हिस्सा लिया. टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरिलय हॉल में आयोजित इस कोर्स वर्क में मुख्य रूप से रिसर्च व कंप्यूटर संबंधित जानकारी दी जा रही है. 9 जनवरी को तक चलने वाले इस कार्यक्रम में झारखंड व बंगाल के शोधार्थी शामिल हैं. बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ लीली घोष व डॉ तपन कुमार की अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ है.कोर्स वर्क में शोधार्थी जीवन कृष्णा पात्रा, रूमपा मंडल, मॉवमिता साहा, काशीनाथ रवानी, अश्विनी कुमार, स्वापन मंडल, संदीप चंद्रा, पीजूस सरकार, नंटू मंडल दास, साहिब मंडल व पी खातना शामिल रहे. —-केएमपीएम कॉलेज में बीएड के लिए टीम गठित चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय ने केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, जमशेदपुर में सत्र 2017-19 के लिए बीएड की मान्यता पर विचार करने के लिये एनओसी टीम का गठन किया है. टीम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सोशल साइंस के डीन डॉ आशा मिश्रा को दी गयी है. सीवीसी एमए खान को मेंबर सेकेट्री बनाया गया है. साइकोलॉजी एचओडी डॉ रेपी मिश्रा तथा आरआर एमके मिश्रा को सदस्य के रूप में रखा गया है. यह टीम एक सप्ताह में कॉलेज का निरीक्षण कर रिपोर्ट विवि को सौंपेगी. —–पार्ट टू की कक्षाएं आरंभलाइफ रिपोर्टर @ चाईबासा कोल्हान विवि के पार्ट वन का परिणाम घोषित नहीं होने के बावजूद कुलपित के आदेश के तहत पार्ट टू की कक्षाएं आरंभ की गयी हैं. लेकिन, इसमें विद्यार्थी की उपस्थिति बहुत कम है.75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्यविश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों को सख्त आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जिस छात्र की 75 प्रतिशत कक्षा में उपस्थिति नहीं होगी, उसे किसी भी हाल में परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जायेगा…….क्लास में आने के लिए लगातार छात्रों को सूचना दी जा रही है. 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होगी, तो छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा.डॉ केसी डे, साइंस डीन, कोल्हान विवि…….सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पीजी की कक्षाएं प्रति दिन चल रही हैं. इसके बावजूद छात्र उपस्थित नहीं हो रहे हैं. डॉ महेश्वर यादव, कॉमर्स डीन, केयू…..विवि के नियम के तहत यदि छात्र क्लास नहीं करते, तो उसे परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा. इसके लिये अभी उनके पास मौका है. वे नियमित क्लास करें.डॉ आशा मिश्रा, सोशल साइंस डीन, केयू——-जूलॉजी का डीआरसी टीम गठनचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय ने जूलॉजी में पीएचडी के लिए डीआरसी टीम का गठन कर दिया है. प्रोफेसर डॉ रविंद्र सिंह को इसका अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि डॉ एसएस रजी, डॉ केके शर्मा, डॉ दीपाली राहा, डॉ एसबी लाल इसके सदस्य हैं. टीम का कार्यकाल दो वर्ष का होगा.—–
BREAKING NEWS
Advertisement
बांग्ला विभाग में कोर्स वर्क
बांग्ला विभाग में कोर्स वर्कतसवीर : 7 सीबीएस 5- कोर्स वर्क में शामिल शोधार्थीलाइफ रिपोर्टर @ चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग में चार दिवसीय कोर्स वर्क हुआ. इसमें बांग्ला में पीएचडी कर रहें 11 शोधार्थियों ने हिस्सा लिया. टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरिलय हॉल में आयोजित इस कोर्स वर्क में मुख्य रूप से रिसर्च व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement