Advertisement
चेहरा पहचानो का इनाम लेने जौनपुर से पहुंचा युवक
जमशेदपुर : चेहरा पहचानो इनाम पाओ ठग गिरोह के चंगुल से जौनपुर (यूपी) के ओमकार नाथ गोस्वामी बच गये. इनाम में टाटा सफारी के लिए ओकार नाथ बुधवार को अपने बेटे के साथ जमशेदपुर पहुंचे. इसकी जानकारी मिलने पर शहर के जागरूक लोगों ने आेमकार नाथ को ठग गिरोह के बारे में जानकारी दी. इसके […]
जमशेदपुर : चेहरा पहचानो इनाम पाओ ठग गिरोह के चंगुल से जौनपुर (यूपी) के ओमकार नाथ गोस्वामी बच गये. इनाम में टाटा सफारी के लिए ओकार नाथ बुधवार को अपने बेटे के साथ जमशेदपुर पहुंचे.
इसकी जानकारी मिलने पर शहर के जागरूक लोगों ने आेमकार नाथ को ठग गिरोह के बारे में जानकारी दी. इसके बाद वह पैसा लेकर वापस जौनपुर चले गये. आेमकार नाथ ने बताया कि उनका बेटा आनंद गोस्वामी ने टीवी पर विज्ञापन देख कर फोन किया था. इसके बाद सोमवार को उसे फोन कर बताया गया कि उसे इनाम में टाटा सफारी मिली है.
उसने 12,060 रुपये बैंक खाता में जमा करने की बात कही. ओमकार ने कहा कि वह पैसा हाथ में देगा. गिरोह के लोगों ने बेटे को साथ लेकर जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के पास आने की बात कही. ओमकार अपने बेटे के साथ जमशेदपुर पहुंचने पर फोन किया, तो गिरोह के लोगों ने उसे साकची में रुकने की बात कही.
इसके बाद फोन नहीं उठाया. टाटा सफारी देने के नाम पर ठग गिरोह अब भी सक्रिय है. पुलिस को शिकायत के बाद भी पुलिस गिरोह का भंडाफोड़ नहीं कर पायी है. आये दिन इस गिरोह के चक्कर में लोग ठगे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement