जमशेदपुर : डीआइजी आरके धान के नेतृत्व में तीन जिला के एएसअाइ को दारोगा बनाने के लिए प्रोन्नति संबंधी बैठक सर्किट हाउस में हुई. बैठक में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सरायकेला इंद्रजीत माथा तथा चाइबासा एसपी माइकल राज एस मौजूद थे.
बैठक में तीनों जिला के कुल 151 एएसआइ को दारोगा बनाने की लिस्ट तैयार की गयी. लिस्ट को गुरुवार को पुलिस मुख्यालय भेजा जायेगा. इसकी जानकारी कोल्हान डीआइजी आरके धान ने दी. बैठक सुबह 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक चली.