21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉग शो चैंपियनशिप 9 से, पहली बार दिखेगा अकिता

डॉग शो चैंपियनशिप 9 से, पहली बार दिखेगा अकिता-जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से दो दिवसीय होगा आयोजन (ऋषि 12 से 19)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केनल क्लब ऑफ इंडिया (केसीआइ) से संबद्ध जमशेदपुर केनल क्लब शनिवार व रविवार (9 व 10 जनवरी) को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हॉकी ग्राउंड में 56वें, 57वें और 58वें […]

डॉग शो चैंपियनशिप 9 से, पहली बार दिखेगा अकिता-जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से दो दिवसीय होगा आयोजन (ऋषि 12 से 19)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केनल क्लब ऑफ इंडिया (केसीआइ) से संबद्ध जमशेदपुर केनल क्लब शनिवार व रविवार (9 व 10 जनवरी) को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हॉकी ग्राउंड में 56वें, 57वें और 58वें चैंपियनशिप डॉग शो की मेजबानी करेगा. इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष व टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड के एएम मिश्रा, समाजसेवी रुचि नरेंद्रन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, मानद सचिव विश्वनाथ रॉय और राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. इस दौरान बताया गया कि इसमें अंकयुक्त (प्वाइंटेड) व अंकरहित (नन-प्वाइंटेड) दोनों ही प्रकार के शो शामिल होंगे. यह झारखंड-बिहार का एकमात्र निबंधित केनल क्लब है. यह डॉग शो अब चौथे दशक में प्रवेश कर चुका है. इसके आयोजन का उद्देश्य मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र के बारे में जागरूक करना है. वहीं, लोगों को इसके देखभाल के तरीकों व इसके विभिन्न ब्रीड के बारे में जानकारी देना है. टीवी नरेंद्रन करेंगे उद्घाटनटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन 9 जनवरी सुबह साढ़े आठ बजे शो का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे. इसके बाद ओबेडिएंस टेस्ट होगा. अगले दिन 10 जनवरी सुबह आठ बजे ऑल ब्रीड्स शो आयोजित होगा. अंतिम दिन शाम छह बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स प्लांट हेड एबी लाल होंगे. निर्णायक मंडली में विदेशी भीइस साल चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका में मुंबई के आरसी लिंगम ओबेडिएंस के लिए, सिंगापुर के स्टेनली शेन और मलेशिया के डेरेक शियाओ नैम सून, थाइलैंड के चक्कपन शांतारिश्म व भारत के टी प्रीथम ऑल ब्रीड के लिए निर्णायक होंगे. 261 इंट्री आयीं, तीन रिंग में होगी प्रतिस्पर्धाबताया गया कि विभिन्न श्रेणियों के तहत 261 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं. इस वर्ष केसीआइ के नये फॉर्मेट के अनुसार 10 ग्रुप होंगे, जो तीन रिंग में प्रतिस्पर्धा करेंगे. बेस्ट इन क्लास, बेस्ट ब्रीड, रिजर्व बेस्ट ऑफ ब्रीड, बेस्ट पप्पी आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी. ये होंगे आकर्षणइस साल शो के मुख्य आकर्षण होंगे जापानी ब्रीड अकिता, अफगान हाउंड, साइबेरियन हस्की, केरी ब्ल्यू टेरियर, फॉक्स टेरियर (वायर), चिहुआहुआ (लांग व शॉर्ट कोट), अमेरिकन कॉकर स्पैनियल, व्हिपेट, पग्स, पॉम्स, स्पिट्ज, जर्मन शेफर्ड (अलसेसियन व मेलेनोइज), लैब्राडोर, गोल्डन रीट्रिवर, डेसंड, इंगलिश व बुल मैस्टिफ, ग्रेट डेन, डॉबरमैन, बॉक्सर व बीगल आदि. पेट पिग्गी बैंक रखा जायेगाइस दौरान रुचि नरेंद्रन ने बताया कि शो में पेट पिग्गी बैंक रखा जायेगा. इसमें लोगों के लिए कई सारी सुविधाएं दी जायेंगी. इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें