पांच करोड़ से बढ़ेगी पार्वती घाट में सुविधाएं (ऋषि 8 से 11)- जनभागीदारी से हो रहा विस्तारीकरणये सारी व्यवस्था की जा रही है – अतिक्रमण रोकने के लिए पांच एकड़ जमीन पर चहारदीवारी दी जा रही है -मंदिर नये सिरे से बनाया जा रहा है – बिजली का दूसरा फर्नेस टाटा स्टील ने बनवाया- लकड़ी से अंतिम संस्कार की व्यवस्था प्रदूषण मानकों के मुताबिक अत्याधुनिक की जा रही है, ताकि धुआं से लोगों को परेशानी न हो और अंतिम संस्कार में ज्यादा समय न लगे- लकड़ी से अंतिम संस्कार के लिए वर्तमान में लगे शेड को हटाकर एकदम पीछे रेलवे लाइन की ओर कर दिया जायेगा – गाड़ियों की पार्किंग और बैठने का बेहतर इंतजाम किया जायेगा- पेयजल और शौच का भी बेहतर प्रबंध होगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट का करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण किया जा रहा है. इसमें वर्तमान कमेटी जनभागीदारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से मदद ले रही है. संचालन कमेटी के सदस्य और एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल विस्तारीकरण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसकी जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए चहारदीवारी दी जा रही है. वहीं घाट पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. शवदाहगृह में महानगर जैसी व्यवस्था के इंतजाम किये जा रहे हैं. पार्वती घाट को दुरुस्त किया जायेगा : इंदरइंदर अग्रवाल ने कहा कि बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट को विकसित करने का काम सबके सहयोग से चल रहा है. घाट में दूसरा फर्नेस लग गया है. इसकी सारी व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच करोड़ से बढ़ेगी पार्वती घाट में सुविधाएं (ऋषि 8 से 11)
पांच करोड़ से बढ़ेगी पार्वती घाट में सुविधाएं (ऋषि 8 से 11)- जनभागीदारी से हो रहा विस्तारीकरणये सारी व्यवस्था की जा रही है – अतिक्रमण रोकने के लिए पांच एकड़ जमीन पर चहारदीवारी दी जा रही है -मंदिर नये सिरे से बनाया जा रहा है – बिजली का दूसरा फर्नेस टाटा स्टील ने बनवाया- लकड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement