25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक नियुक्ति : पहले गुड़ाबांधा के रक्ति पद भरे जायेंगे (मनमोहन)

शिक्षक नियुक्ति : पहले गुड़ाबांधा के रिक्त पद भरे जायेंगे (मनमोहन)फ्लैग-सांसद आदर्श ग्राम और गुड़ाबांधा एक्शन प्लान की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा – गुड़ाबांधा एक्शन प्लान की विभागवार समीक्षासंवाददाता, जमशेदपुरगुड़ाबांधा के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों का पद सबसे पहले नव नियुक्त शिक्षकों से भरा जायेगा. नक्सल प्रभावित गुड़ाबांधा प्रखंड के सभी रिक्त […]

शिक्षक नियुक्ति : पहले गुड़ाबांधा के रिक्त पद भरे जायेंगे (मनमोहन)फ्लैग-सांसद आदर्श ग्राम और गुड़ाबांधा एक्शन प्लान की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा – गुड़ाबांधा एक्शन प्लान की विभागवार समीक्षासंवाददाता, जमशेदपुरगुड़ाबांधा के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों का पद सबसे पहले नव नियुक्त शिक्षकों से भरा जायेगा. नक्सल प्रभावित गुड़ाबांधा प्रखंड के सभी रिक्त पद भरने के बाद दूसरे प्रखंड में शिक्षकों को तैनात किया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को डीसी डॉ. अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई गुड़ाबांधा एक्शन प्लान और सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक लिया गया. ज्ञात हो कि गुड़ाबांधा के स्कूलों में छात्रों की संख्या के हिसाब से शिक्षकों की संख्या कम है. बैठक में अधिकारियों को कहा गया कि अगर नयी योजना लागू करनी है, तो उसका प्रस्ताव दें. सांसद आदर्श ग्राम : अाठ जनवरी तक मांगी रिपोर्ट डीसी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के उपरांत सभी विभागों से अद्यतन रिपोर्ट आठ जनवरी तक मांगी है. ताकि इसे सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) के पोर्टल पर डाला जा सके. गुड़ाबांधा एक्शन प्लान में हाल ही में कुछ नयी योजनाएं शामिल की गयी है. इन योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला भू संरक्षण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी रंजना मिश्रा, आइटीडीए परमेश्वर भगत आदि मौजूद थे. भालकी में पाइप लाइन से होगी जलापूर्ति सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत भालकी में जल्द ही स्वर्णरेखा का पानी पाइप लाइन से घरों तक पहुंचेगा. भालकी में पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए वाटर स्कीम स्थापित की गयी है. इसके लिए सीडीओ को तैनात किया गया है. सीडीओ का चयन हो गया है, जो सर्वे कर जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतार भालकी पंचायत के सभी चार गांवों को जोड़ घर- घर पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरू करायेंगे. बांगुड़दा हेल्थ सेंटर में मेडिकल अफसर, एएनएम, फर्मासिस्ट की तैनाती बांगुड़दा हेल्थ सेंटर में एक मेडिकल अफसर, एक एएनएम और एक फर्मासिस्ट की तैनाती की गयी है. जिन योजनाओं का प्रस्ताव मंजूरी के लिए विभागों ने सरकार को भेजा है. उसमें अपने आला अफसरों से पत्राचार कर योजनाओं को जल्द मंजूर कराने को कहा गया. जो योजनाएं मंजूर हो गयी है, उन्हें शुरू करने का निर्देश दिया गया. बांगुड़दा में 100 से ज्यादा व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें