ज्ञात हो कि झारखंड सरकार द्वारा बीपीएल परिवार एवं 72 हजार से कम आय वाले व्यक्तिओं को 84 गंभीर बीमारियों के इलाज पर होने वाले खर्च के लिए अधिकतम 2 लाख 50 हजार रुपये दिये जाते हैं. इसके साथ है कैंसर व गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए अधिकतम चार से पांच लाख रुपये जाते हैं.
Advertisement
72 हजार सालाना आय वाले का मुफ्त चेकअप
जमशेदपुर : एमजीएम सहित अन्य सरकारी अस्पताल में चल रहे मेडॉल पैथोलॉजी जांच अब वैसे मरीजों की भी नि:शुल्क होगी, जिनकी वार्षिक आय 72 हजार रुपये से कम है. यह सुविधा मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना के तहत दी जायेगी. पहले सिर्फ बीपीएल कार्ड धारियों की नि:शुल्क जांच की जाती थी. ज्ञात हो कि झारखंड […]
जमशेदपुर : एमजीएम सहित अन्य सरकारी अस्पताल में चल रहे मेडॉल पैथोलॉजी जांच अब वैसे मरीजों की भी नि:शुल्क होगी, जिनकी वार्षिक आय 72 हजार रुपये से कम है. यह सुविधा मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना के तहत दी जायेगी. पहले सिर्फ बीपीएल कार्ड धारियों की नि:शुल्क जांच की जाती थी.
सरकार की ओर से ऐसे मरीजों को इलाज का पैसा दिया जाता है, लेकिन पैसा मिलने के पहले रोग की जांच की सुविधा नहीं होने से उन्हें पता नहीं चल पाता था कि वास्तव में उनका रोग क्या है. जब तक बीमारी का पता चलता था तब तक रोग गंभीर रूप धारण कर लेता था. अब नि:शुल्क जांच की सुविधा से सरकारी सहायता मिलने के साथ-साथ मरीजों को सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement