चालक-खलासी को बंधक बना ट्रक ले गये डकैत – सोनारी मरीन ड्राइव से ट्रक को अगवा किया- बुंडू ले जाकर ड्राइवर-खलासी को छोड़ा – सफेद रंग की कार से आये थे छह डकैतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी मरीन ड्राइव में खड़े ट्रक सहित चालक व खलासी को छह डकैतों ने अगवा कर लिया. घटना 30 दिसंबर (बुधवार) की रात करीब 10:30 बजे की है. ट्रक में 17 हजार नकद, कागजात व दो मोबाइल फोन रखा था. वहीं बुंडू में सूर्य मंदिर के समीप चालक और खलासी को छोड़कर ट्रक लेकर फरार हो गये. इस संबंध में गुजरात के अोरवा निवासी ट्रक चालक इकबाल के बयान पर सोनारी थाने में सफेद रंग की कार (ओडी65एबी-1988) पर सवार छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ट्यूब कंपनी से माल लोड करना था दर्ज मामले के मुताबिक ट्रक (जीजे-10 टीटी/9657) का चालक 30 दिसंबर की रात 10.30 बजे मरीन ड्राइव में ट्रक खड़ा कर नो इंट्री खुलने का इंतजार कर रहा था. ट्रक में टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन से माल लोड करना था. इसबीच कार पर सवार होकर छह लोग आये और चालक व खलासी को नीचे उतार कर जबरन कार में बैठा लिया. खलासी का हाथ पैर बांध दिया और थाने ले जाने की बात कहते हुए कदमा टॉलब्रिज की तरफ ले गये. इसके बाद एक युवक ट्रक चलाकर कार के पीछे-पीछे आने लगा. दोनों (ड्राइवर और खलासी) को एनएच-33 पर ले गये. वहां एक पेट्रोल पंप पर कार में पांच सौ रुपये और ट्रक में एक हजार रुपये का डीजल भराया. इसके बाद रांची की ओर चल दिये. बुंडू रोड में सूर्य मंदिर के पास चालक-खलासी को उतार दिया और ट्रक लेकर फरार हो गये. चालक ने एक होटल संचालक के मोबाइल फोन से पहले ट्रक मालिक को, इसके बाद पुलिस को जानकारी दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
चालक-खलासी को बंधक बना ट्रक ले गये डकैत
चालक-खलासी को बंधक बना ट्रक ले गये डकैत – सोनारी मरीन ड्राइव से ट्रक को अगवा किया- बुंडू ले जाकर ड्राइवर-खलासी को छोड़ा – सफेद रंग की कार से आये थे छह डकैतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी मरीन ड्राइव में खड़े ट्रक सहित चालक व खलासी को छह डकैतों ने अगवा कर लिया. घटना 30 दिसंबर (बुधवार) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement