यीशु मानव जाति के मुक्तिदाता फ्लैग::: गाेलमुरी संत जाेसेफ कैथेड्रल में फैमिली गेट टू गेदर का आयाेजन फाेटाे हाेगा इसकालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गाेलमुरी संत जाेसेफ कैथेड्रल में फैमिली गेट टू गेदर का आयाेजन किया गया. मुख्य अतिथि पेरिस प्रीस्ट फादर कामिल हेंब्रम ने कहा कि प्रभु यीशु समस्त मानव जाति के मुक्तिदाता बनकर आये थे. इसलिए उन पर सभी समुदाय का उतना ही हक आैर अधिकार है, जितना मसीही का. प्रभु ने जाे मार्ग दिखाया है, उस पर यदि हम चलते हैं, ताे अवश्य ही हमें बेहतर संसार जीवन जीने काे मिलेगा. समाज में आपस में मेलजाेल बढ़ाने के साथ-साथ एक-दूसरे के लिए समय निकालने की अपील करते हुए श्री हेंब्रम ने कहा कि बुरे वक्त पर किसी के काम आना आैर परेशानी में फंसे हुए की मदद करना सबसे बड़ी मानवता है. इससे पहले समाराेह की शुरुआत रविवार की सुबह साढ़े सात बजे मिस्सा बलिदान के साथ हुई. पेरिस प्रीस्ट ने प्रार्थना कर नये साल में प्रभु प्रकाश पर्व में सभी के लिए आशीष मांगा. इसके बाद क्रिसमस गीत गाया. गेट टू गेदर के दाैरान बच्चाें, महिलाआें, बुजुर्गाें के लिए प्रतियाेगिताएं हुईं. डीजे पर सभी ने सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया. इसके बाद सभी ने सामूहिक भाेजन किया. इस अवसर पर मुख्यरूप से फादर गिलन्सन, प्रदीप, डॉ ललित मिंज, डॉ रश्मि मिंज, पुष्पा टाेपनाे आदि मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
यीशु मानव जाति के मुक्तिदाता
यीशु मानव जाति के मुक्तिदाता फ्लैग::: गाेलमुरी संत जाेसेफ कैथेड्रल में फैमिली गेट टू गेदर का आयाेजन फाेटाे हाेगा इसकालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गाेलमुरी संत जाेसेफ कैथेड्रल में फैमिली गेट टू गेदर का आयाेजन किया गया. मुख्य अतिथि पेरिस प्रीस्ट फादर कामिल हेंब्रम ने कहा कि प्रभु यीशु समस्त मानव जाति के मुक्तिदाता बनकर आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement