Advertisement
बस्तीवासियों को मिलेगा कानूनी अधिकार
सिदगोड़ा. मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण के खिलाफ दिये सख्ती के निर्देश, सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, कहा जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जमीन घेरने के नाम पर माफियागिरी चल रही है. यह नहीं चलने दिया जायेगा. हर हाल में शहर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. अतिक्रमण […]
सिदगोड़ा. मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण के खिलाफ दिये सख्ती के निर्देश, सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, कहा
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जमीन घेरने के नाम पर माफियागिरी चल रही है. यह नहीं चलने दिया जायेगा. हर हाल में शहर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. अतिक्रमण कर बनाये गये दुकान, मकान हटाये जायेंगे. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उपायुक्त को इसके लिए निर्देश दिये गये हैं.
बस्तीवासियों को मिलेगा कानूनी अधिकार : रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर पूर्व विस क्षेत्र के बस्तीवासियों को कानूनी अधिकार दिया जायेगा. चाहे लीज हो या मालिकाना हक, लेकिन उन्हें कानूनी दस्तावेज मिलेगा. कुछ लोग इसके नाम पर राजनीति कर रहे हैं. जो लोग बस्तियों का ख्याल नहीं रख पाये, वे लोग राजनीति कर रहे हैं.
विस क्षेत्र में 20 फीसदी काम बाकी : रघुवर दास ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 20 फीसदी काम बाकी है. सड़क, नाली, पानी और बिजली को दुरुस्त करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
एमजीएम की स्थिति सुधारने पर फोकस : मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध करायी जा रही है. इस साल उनका फोकस एमजीएम अस्पताल की स्थिति सुधारने पर रहेगा.
इस साल सभी बस्तियों में पानी बिजली व सड़क का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी जमशेदपुर के सभी बस्तियों में सड़क, बिजली व पानी की सुविधा 2016 तक मिलेगी. उन्होंने कहा कि गैर लीज क्षेत्रों में अंडर ग्राउंड केबल का काम शुरू हो रहा है.
मोहरदा जलापूर्ति योजना के तहत कुछ गलियां छूटी हुई थी. नगर विकास विभाग ने शहर की जलापूर्ति योजना 60-40 के अनुपात में पीपीपी मोड में चलाने का निर्णय लिया है. बिरसानगर जलापूर्ति योजना को लेकर टाटा स्टील और जुस्को से बात चल रही है. 15 जनवरी तक कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय ले लिया जायेगा.
शहर व बस्ती में नहीं होगा अंतर
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर और बस्ती क्षेत्र में कोई अंतर नहीं रहेगा. 1995 में विधायक बनने के साथ ही मेरा संकल्प था कि शहर में दो तरह की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. इसमें 80 प्रतिशत कामयाबी मिल गयी है.
सूर्य मंदिर में 98 लाख होंगे खर्च
उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर को पर्यटन के रूप में विकास के लिए 98 लाख की योजना पर काम चल रहा है. झूला व अन्य सुविधा शुरू कर दी गयी है. बस्ती क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है.
सीएम ने कहा- मैं टाटा स्टील का प्रवक्ता नहीं
मुख्यमंत्री से पूछा गया कि टाटा स्टील ने सड़कों के चौड़ीकरण कार्य धीमा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस समय टाटा स्टील आर्थिक संकट से गुजर रही है. उसका भी हमें अहसास होना चाहिए. उम्मीद है कि बहुत जल्द दिन बहुरेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन माह पहले हमने इस्टर्न कॉरिडोर को स्वीकृति दे दी है. मंदी के कारण यह योजना भी प्रभावित हो रही है.
यह पूछे जाने पर कि टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने आर्थिक मंदी का हवाला ईस्टर्न कॉरिडोर के मामले में दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे टाटा स्टील के प्रवक्ता नहीं है. ईस्टर्न कॉरिडोर का काम कब शुरू होगा, यह टाटा स्टील बतायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement