बागबेड़ा और जुगसलाई में लगेगा नया फीडर – बागबेड़ा में 11 हजार का नया फीडर लगेगा- जुगसलाई में तीसरा फीडर लगेगासंवाददाता, जमशेदपुर बिजली विभाग की ओर से बागबेड़ा और जुगसलाई में नया फीडर लगाया जायेगा. वर्तमान में जुगसलाई के दो फीडर से पूरे जुगसलाई एवं बागबेड़ा में बिजली आपूर्ति होती है. बागबेड़ा में 11 हजार का नया फीडर लगाया जायेगा, जिसे जुगलसाई से अलग कर सीधे करनडीह सब स्टेशन से जोड़ दिया जायेगा. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के दो फीडर स्टेशन रोड और डिस्कोटा फीडर से पूरे इलाके में बिजली की सप्लाइ होती है. इससे गरमी में लोड बढ़ते ही विद्युत संकट उत्पन्न हो जाता था. अब विभाग की ओर से तीसरा फीडर लगाया जायेगा. तीसरे फीडर से चौक बाजार, नया बाजार, वीर कुंवर सिंह चौक, प्रदीप मिश्रा चौक, गुदड़ी मार्केट के इलाकों को जोड़ कर बिजली सप्लाइ शुरू की जायेगी. विभाग के कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि नया फीडर लगने से लगते ही बागबेड़ा और जुगसलाई में बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. बागबेड़ा में पांच हजार और जुगसलाई में बीस हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं. भुइयांडीह फीडर से आज बंद रहेगी बिजली सप्लाइ भुइयांडीह फीडर से रविवार को साढ़े पांच घंटे ( सुबह दस बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक) बिजली सप्लाइ ठप रहेगी. इस दौरान विद्युत विभाग की ओर से भुइयांडीह फीडर में मेन तार को बदला जायेगा. प्रभावित क्षेत्र : भुइयांडीह, छायानगर, चंडीनगर, ह्ययूम पाइप बस्ती, बाबूडीह बस्ती, ग्वाला बस्ती, लालभट्ठा आदि क्षेत्र.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेड़ा और जुगसलाई में लगेगा नया फीडर
बागबेड़ा और जुगसलाई में लगेगा नया फीडर – बागबेड़ा में 11 हजार का नया फीडर लगेगा- जुगसलाई में तीसरा फीडर लगेगासंवाददाता, जमशेदपुर बिजली विभाग की ओर से बागबेड़ा और जुगसलाई में नया फीडर लगाया जायेगा. वर्तमान में जुगसलाई के दो फीडर से पूरे जुगसलाई एवं बागबेड़ा में बिजली आपूर्ति होती है. बागबेड़ा में 11 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement