जल्दबाजी में टिकट काउंटर पर राशि छूटी, अधिकारी ने लौटायी- 30 दिसंबर को राजधानी एक्सप्रेस से टाटा से भुवनेश्वर गये थे एन मिश्रा संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में टिकट काउंटर पर शेष राशि (265 रुपये) छोड़ने वाले यात्री एन मिश्रा को शनिवार को उनकी राशि लौटा दी गयी. टाटानगर स्टेशन के पदाधिकारी मलय मल्लिक व एसके झा ने बताया कि स्टेशन परिसर के चालू आरक्षण काउंटर नंबर 10 से श्री मिश्री ने राजधानी एक्सप्रेस का टिकट 30 दिसंबर को लिया था. टाटा से भुवनेश्वर जाने के लिए नाॅर्मल भाड़ा एक हजार रुपये होता है, लेकिन सीनियर सिटीजन को 735 रुपये लगता है. उन्होंने टिकट के लिए एक हजार रुपये काउंटर पर दिये. ट्रेन आने के कारण जल्दी में शेष राशि छोड़कर चले गये. वे एक जनवरी को भुवनेश्वर से लौटे, तो टाटानगर में टिकट क्लर्क पर अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. इन पदाधिकारियों ने जांच की, तो पता चला कि टिकट क्लर्क ने उनकी शेष राशि मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक के पास जमा कर दी है. इसके बाद उनकी शेष राशि लौटा दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जल्दबाजी में टिकट काउंटर पर राशि छूटी, अधिकारी ने लौटायी
जल्दबाजी में टिकट काउंटर पर राशि छूटी, अधिकारी ने लौटायी- 30 दिसंबर को राजधानी एक्सप्रेस से टाटा से भुवनेश्वर गये थे एन मिश्रा संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में टिकट काउंटर पर शेष राशि (265 रुपये) छोड़ने वाले यात्री एन मिश्रा को शनिवार को उनकी राशि लौटा दी गयी. टाटानगर स्टेशन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement