21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेलेक्टिव एप्रोच के साथ करें बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी

सेलेक्टिव एप्रोच के साथ करें बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारीकैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में शनिवार को ‘कैरियर ऑनलाइन’ का आयोजन किया गया. इसमें नारायणा आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर संजय कुमार ने कैरियर संबंधी सवालों के ऑनलाइन जवाब दिये. प्रश्न : स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के बारे में मार्गदर्शन दें. -संदीप कुमार, कदमा उत्तर […]

सेलेक्टिव एप्रोच के साथ करें बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारीकैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में शनिवार को ‘कैरियर ऑनलाइन’ का आयोजन किया गया. इसमें नारायणा आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर संजय कुमार ने कैरियर संबंधी सवालों के ऑनलाइन जवाब दिये. प्रश्न : स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के बारे में मार्गदर्शन दें. -संदीप कुमार, कदमा उत्तर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इस वर्ष (वर्ष-2016) आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. यह परीक्षा द्विस्तरीय होगी. इसमें मुख्यत: गणित, रीजनिंग तथा सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.प्रश्न : महिला पर्यवेक्षक पद के लिए लिए तैयारी कैसे करें. -आभा कुमारी, साकचीउत्तर : इस पद की तैयारी के लिए सामान्य अध्ययन पर खास जोर दें. परीक्षा जेपीएससी, सिविल सेवा के पैटर्न पर आधारित होती है. इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, विज्ञान व तकनीक व समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.प्रश्न : रेलवे की परीक्षा की तैयारी कैसे करें.-यशवंत, आदित्यपुरउत्तर : रेलवे, बैंक या एसएससी की परीक्षा में सामान्यत: एकरुपता होती है. जिसमें गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आप जितना अभ्यास करेंगे, आपके सफल होने की संभावना उतनी ही बढ़ जायेगी.प्रश्न : बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए क्या रणनीति अपनायें. -संतोष कुमार, बारीडीहउत्तर : आप विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को अपनी तैयारी का आधार बनायें. सेलेक्टिव एप्रोच के साथ समय सीमा के अंदर उत्तर लिखने का अभ्यास करें. अर्थव्यवस्था, भूगोल, विज्ञान व तकनीक से संबंधित (बिहार के संदर्भ में) तथा सांख्यिकी की वि‍शेष तैयारी करें.प्रश्न : मेरा बेटा बीए-पार्ट वन में है. सरकारी सेवा में जाने के लिए क्या करना चाहिए, मार्गदर्शन दें. -तापस, घाटशिलाउत्तर : अगर आपके पुत्र को अध्ययन में रुचि है तथा उच्च लक्ष्य हासिल करना चाहता है तो उसे सिविल सेवा के लिए अभिप्रेरित करें. सिविल सेवा का लक्ष्य लेकर तैयारी करने से अन्य सरकारी सेवाआें से संबंधित परीक्षाओं की भी तैयारी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें